आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका, ऐसे करें अपडेट... 14 जून से लगेगा शुल्क

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jun, 2025 04:36 PM

last chance to aadhaar card fee will be charged from june 14

आधार कार्ड को सही और अपडेटेड रखना आज के समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि इसे पहचान और विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों के लिए मुख्य दस्तावेज माना जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारियां...

नई दिल्ली: आधार कार्ड को सही और अपडेटेड रखना आज के समय में बेहद जरूरी है, क्योंकि इसे पहचान और विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों के लिए मुख्य दस्तावेज माना जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारियां मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा 14 जून, 2025 तक बढ़ा दी है। इसके बाद इस सेवा के लिए शुल्क देना होगा।

आधार अपडेटिंग की मुफ्त सुविधा 14 जून तक
UIDAI के मुताबिक, पहले यह सुविधा 14 दिसंबर, 2024 तक उपलब्ध थी, जिसे अब 14 जून, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान नागरिक अपने आधार कार्ड की जानकारी घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI का आधिकारिक पोर्टल myAadhaar और myAadhaar मोबाइल ऐप उपलब्ध है।

घर बैठे ऐसे करें आधार अपडेट
आधार अपडेट करने के लिए यूजर्स को myAadhaar पोर्टल या ऐप पर लॉगिन करना होगा, जहां आधार नंबर और लिंक्ड मोबाइल नंबर के जरिए OTP के माध्यम से लॉगिन किया जाता है। लॉगिन के बाद 'Update' सेक्शन में जाकर नाम, पता या जन्मतिथि में सुधार किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना आवश्यक होता है, जिनकी जांच के बाद ही अपडेट को मंजूरी मिलती है। अपडेटेड आधार कार्ड को डाक के जरिए घर पर भेजा जाता है, या इसे वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है।

14 जून के बाद देनी पड़ेगी इतनी फीस
यदि 14 जून के बाद आधार अपडेट कराने की कोशिश की गई तो 50 से 100 रुपए तक की फीस देनी पड़ेगी। इसलिए यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे इस मुफ्त अवधि का लाभ जरूर उठाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!