लीची ग्रेवी मोमोज Viral: ये है दिल्ली का नया स्ट्रीट फ्यूजन फूड, जिसे देखकर भड़के इंटरनेट यूजर्स, कहा- 'पाप लगेगा'

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Jun, 2025 01:16 PM

litchi gravy momos goes viral delhi vendor created this fusion food

फूड फ्यूजन का चलन काफी समय से है लेकिन इसकी भी कुछ सीमाएँ होती हैं। न तो सभी खाद्य पदार्थ एक-दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं और न ही हर चीज़ को मिलाना चाहिए। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसने दर्शकों को चौंका दिया है। इस वीडियो...

नेशनल डेस्क। फूड फ्यूजन का चलन काफी समय से है लेकिन इसकी भी कुछ सीमाएँ होती हैं। न तो सभी खाद्य पदार्थ एक-दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं और न ही हर चीज़ को मिलाना चाहिए। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसने दर्शकों को चौंका दिया है। इस वीडियो में दिल्ली के एक स्ट्रीट वेंडर को 'लीची ग्रेवी मोमोज' बनाते हुए देखा जा सकता है।

फैंटा मैगी, गाजर हलवा डोसा के बाद अब 'लीची मोमोज' का अजब-गजब प्रयोग

अगर फैंटा मैगी, गाजर हलवा डोसा और चॉकलेट समोसा जैसे विचित्र व्यंजन आपको कम लगे थे तो इस स्ट्रीट फूड विक्रेता ने एक ऐसा व्यंजन बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया है जिसकी शायद किसी को ज़रूरत ही नहीं थी।

वीडियो में वेंडर को पहले प्याज, अदरक, लहसुन, टमाटर और कुछ मसालों के साथ मेयोनीज़ का उपयोग करके एक ग्रेवी तैयार करते हुए देखा जा सकता है। आमतौर पर कोई भी इसे मसालेदार समझेगा लेकिन ऐसा नहीं है। तभी वह लीची के जूस की एक बोतल खोलता है और उसे क्रीम के साथ पैन में डाल देता है। इसके बाद वह ग्रेवी में लीची के टुकड़े डालता है और अंत में ग्रेवी में तले हुए मोमोज डालकर परोसता है।

 

 

 

सोशल मीडिया पर बवाल: 'पाप लगेगा, ये घातक प्रयोग बंद करो!'

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'bhukkad_bagh' नाम के यूजर ने शेयर किया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लगभग 3.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दर्शकों को यह 'फ्यूजन' बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी तीखी प्रतिक्रियाएँ शेयर की हैं। एक यूजर ने लिखा, कोई मोमोज के साथ ऐसा क्यों करेगा? दूसरे ने टिप्पणी की, "पाप लगेगा, गरुड़ पुराण में अलग से सजा है इसके लिए।

PunjabKesari

 

एक तीसरे यूजर ने भावुक होकर लिखा, कृपया मोमो के साथ यह घातक प्रयोग बंद करें। यह मेरी आंख, जीभ, आत्मा सब कुछ को चोट पहुंचाता है। एक और टिप्पणी में लिखा था, इसे देखते ही मेरा दिमाग शॉर्ट-सर्किट हो गया।

यह वीडियो एक बार फिर इस बहस को छेड़ गया है कि क्या फूड फ्यूजन के नाम पर किसी भी व्यंजन के साथ कोई भी प्रयोग करना उचित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!