अमेरिका में आंखों की रोशनी जाने के बाद भारतीय कंपनी ने 'आई ड्रॉप' के उत्पादन को रोका

Edited By Updated: 04 Feb, 2023 08:40 AM

loss of eyesight eye drops indian company america global pharma healthcare

अमेरिका में भारतीय कंपनी की ‘आई-ड्रॉप' के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जाने के बाद मार्केट में उत्पादन को फिलहाल रोक दिया है। केंद्र और राज्य औषधि नियामकों की दो टीम चेन्नई के नजदीक स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण...

 नई दिल्ली:  अमेरिका में भारतीय कंपनी की ‘आई-ड्रॉप' के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी जाने के बाद मार्केट में उत्पादन को फिलहाल रोक दिया है। केंद्र और राज्य औषधि नियामकों की दो टीम चेन्नई के नजदीक स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण करेगी। 

दरअसल, कंपनी की ‘आई ड्रॉप' के उपयोग से अमेरिका में कथित तौर पर लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद उसने इस उत्पाद को बाजार से वापस ले लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आई ड्रॉप भारत में नहीं बेची जा रही। एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य औषधि नियंत्रक के दल चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित संयंत्र के लिए रवाना हुए हैं। दोनों दलों में तीन-तीन अधिकारी हैं।
 
अमेरिका की तरफ से किए जा रहे इस तरह के कथित दावों के बाद पहले कंपनी ने इस दवाई की खेप को वापस लेने का फैसला किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इस दवाई के प्रोडक्शन को भी रुकवा दिया है। 
 
अमेरिका की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, FDA उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सकों को संभावित बैकटेरिया कंटामिनेशन के कारण एज़रीकेयर आर्टिफिशियल टियर और डेलसम फार्मा की आर्टिफिशियल टियर को खरीदने से मना कर रहा है। इन दवाओं की इस्तेमाल की वजह से आंखों में संक्रमण के साथ-साथ अंधापन और यहां तक की मौत भी खतरा है। सीडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक, 11 में से कम से कम 5 मरीज जिनकी आंखों में सीधे संक्रमण हुआ है, उनकी दृष्टि चली गई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!