Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Jun, 2025 02:08 PM

महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला।
National Desk : महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को 'नौकर' तक कह दिया और यह आरोप लगाया कि राज ठाकरे की MNS के साथ उनका गठबंधन ना हो इसलिए भाजपा के नेता होटल में बैठकर राज ठाकरे से मिल रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें 'बोल बच्चन' करार दिया।
उद्धव ठाकरे का बयान:
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा था कि मराठी समाज को एकजुट नहीं होने देने के लिए भाजपा के लोग सेठों के नौकर बनकर होटल में मुलाकात कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने भाजपा और शिवसेना को खुली चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था- "मैं गद्दारों को कहता हूं- कम ऑन किल मी। पर एम्बुलेंस लेकर आना। आओगे तो सही सलामत, पर जाओगे एम्बुलेंस में।"
फडणवीस का पलटवार
इस बयान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जलगांव में मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं बोल बच्चन को जवाब नहीं देता।" जब पत्रकारों ने उद्धव के आरोपों के बारे में दोबारा सवाल किया, तो फडणवीस ने एक बार फिर यही कहा, "मैं बोल बच्चन को जवाब नहीं देता।" हालांकि, कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे की MNS के बीच गठबंधन हो सकता है।
यह भी पढ़े : बिहार को PM मोदी का बड़ा तोहफा, सीवान में ₹ 5900 करोड़ की 28 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
एकनाथ शिंदे का भी करारा जवाब
उद्धव ठाकरे की चुनौती पर एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को जवाब दिया था। शिंदे ने कहा, "मरे हुए को क्या मारना है? विधानसभा चुनाव में जनता ने आपको 'मुर्दा' बना दिया।" आगे उन्होंने कहा, "आप कहते हैं कि मारने आओ तो एम्बुलेंस लेकर आना, लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि शोर करने से ताकत नहीं आती। शेर की खाल ओढ़कर गीदड़ शेर नहीं बन सकता, उसके लिए असली शेर का दिल और ताकत चाहिए।"