सैम पित्रोदा के बयान पर BJP का आरोप, बोले- उन्होंने अनजाने में खुलासा किया कि कांग्रेस भारत-विरोधी वैश्विक गठबंधन का हिस्सा है

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 06:30 PM

bjp pitroda exposed congress role in anti india global alliance conspiracy

BJP ने शनिवार को आरोप लगाया कि सैम पित्रोदा ने यह ‘‘खुलासा'' करते हुए अनजाने में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है कि कांग्रेस एक ‘‘भारत विरोधी'' वैश्विक गठबंधन का हिस्सा है। इसने कहा कि राहुल गांधी अक्सर विदेश जाकर संबंधित गठबंधन के...

नेशनल डेस्क: BJP ने शनिवार को आरोप लगाया कि सैम पित्रोदा ने यह ‘‘खुलासा'' करते हुए अनजाने में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है कि कांग्रेस एक ‘‘भारत विरोधी'' वैश्विक गठबंधन का हिस्सा है। इसने कहा कि राहुल गांधी अक्सर विदेश जाकर संबंधित गठबंधन के कार्यक्रमों में इस उम्मीद के साथ भाग लेते हैं कि उनकी पार्टी इसके समर्थन से केंद्र में सत्ता में वापस आ जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पित्रोदा द्वारा एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के विदेश विभाग के अध्यक्ष ने खुलासा किया कि पार्टी ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस' (जीपीए) में एक ‘‘आधिकारिक पद'' रखती है और गांधी इसके अध्यक्षीय मंडल का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का इन राज्यों में अलर्ट

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता में कहा कि राहुल गांधी के पारंपरिक पारिवारिक सलाहकार और उनकी सोच एवं मनोविज्ञान के सूत्रधार सैम पित्रोदा ने कल एक साक्षात्कार में अनजाने में कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस' का हिस्सा है और राहुल गांधी हाल ही में इसकी बैठक में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे। त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि जीपीए उन संगठनों के नेटवर्क से जुड़ा है, जो ‘‘भारत विरोधी विमर्श'' गढ़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस को ऐसे समूह में अपनी ‘‘भूमिका'' स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता की जर्मनी यात्रा के दौरान बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर कॉर्नेलिया वोल के साथ मुलाकात का जिक्र किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने भारत विरोधी ताकतों के समर्थन से सत्ता हासिल करने के दिवास्वप्न देखने शुरू कर दिए हैं, क्योंकि उन्हें कांग्रेस के साथ ऐसी सभी संभावनाएं समाप्त होती दिख रही हैं।''

ये भी पढ़ें- Why Gold Price Hike: इधर सोने में आया बंपर उछाल... उधर ₹17000 महंगी हुई चांदी, अचानक तेजी के पीछे ये हैं बड़े कारण

उन्होंने आरोप लगाया कि वोल, सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी के न्यासियों में से एक हैं। इस यूनिवर्सिटी को अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जनवरी 2020 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में, जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि उसने दुनिया में नागरिक समाज को पुनर्स्थापित करने और राष्ट्रवादी ताकतों को खत्म करने के लिए एक अरब डॉलर रखे हैं।''

ये भी पढ़ें- Bihar Mahila Rojgar Yojana: जीविका दीदियों के लिए बड़ी अपडेट, इस दिन के बाद नहीं मिलेगी ₹10,000 की किस्त, जल्दी से कर लें आवेदन

यह उल्लेख करते हुए कि पित्रोदा ने अपने साक्षात्कार में यह भी कहा था कि जीपीए 110 देशों के लोकतंत्रों का गठबंधन है, भाजपा नेता ने कहा कि ‘‘पश्चिमी दुनिया'' के अलावा, पूर्व में केवल भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जापान ही ‘‘लगातार जीवंत लोकतंत्र'' हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कांग्रेस से स्पष्ट जवाब चाहिए। ये 110 देश कौन से हैं, जो लोकतांत्रिक राष्ट्रों की आड़ में भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह (भारत) विश्व में लोकतंत्र का उद्गम स्थल है?''

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!