बंगाल पो'र्न रैकेट: इवेंट कंपनी की आड़ में बना रहे थे गंदी फिल्में, मुख्य आरोपी श्वेता खान बेटे के साथ गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 12 Jun, 2025 03:36 AM

main accused shweta khan arrested along with her son

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट' की सरगना मानी जा रही एक महिला और उसके बेटे को बुधवार को कोलकाता में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट' की सरगना मानी जा रही एक महिला और उसके बेटे को बुधवार को कोलकाता में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले बेटे अरियान खान को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बाद में रात में पुलिस ने खान की मां श्वेता उर्फ ​​‘फुलटूसी' को शहर के अलीपुर इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने मीडिया को बताया, “श्वेता ने कई बार अपना मोबाइल नंबर बदला, जिससे हमारे लिए उसका पता लगाना मुश्किल हो गया। आज, उसके बेटे से पूछताछ करने के बाद, हमें उसका नया नंबर मिला और हम उसे अलीपुर में ढूंढने में कामयाब रहे।” अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपना हुलिया इस तरह बदल लिया था कि बुधवार को अलीपुर से उसे पकड़ने गई पुलिस उसे पहचान नहीं पाई। उन्होंने कहा कि वह एक ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी' का इस्तेमाल कर उसकी आड़ में ‘सॉफ्ट पोर्नोग्राफिक फिल्में' बनाने का गिरोह चलाती थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उसकी कुछ तस्वीरें लेनी पड़ीं और उसे गिरफ्तार करने से पहले उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए उसके रिश्तेदारों को ये तस्वीरें भेजनी पड़ीं। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।''

उन्होंने अरियान की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपने ‘सोशल नेटवर्किंग अकाउंट' का उपयोग करके युवतियों को लुभाकर उन्हें अपनी मां के पास लाता था, जो उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करती थी। इससे पहले, अरियान को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि अरियान को पांच दिनों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने गोल्फ ग्रीन में एक आवास से अरियान को गिरफ्तार किया।''

इससे पहले, हावड़ा सिटी पुलिस ने श्वेता की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। श्वेता की सबसे छोटी बेटी तीन साल की है, जिसे पुलिस ने कोलकाता में एक अज्ञात व्यक्ति के घर से छुड़ाया है। पिछले सप्ताह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई, जब उत्तर 24 परगना के पानीहाटी इलाके की 22 वर्षीय एक महिला मां-बेटे के चंगुल से भागने में सफल रही, जिन्होंने कथित तौर पर उसे पिछले छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर में अपने बांकरा-फकीरपारा फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था। पोर्नोग्राफी शूट करने तथा बार डांसर के रूप में काम करने के लिए सहमत न होने पर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था। अरियान ने कथित तौर पर उसे अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी देने के बहाने अपने डोमजूर निवास पर बुलाया था, जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक फर्जी संस्था है और मां-बेटे द्वारा चलाए जा रहे रैकेट की मुखौटा संस्था है।

पीड़िता का वर्तमान में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज किया जा रहा है, उसके सिर, हाथ पैरों और भीतरी अंगों पर गंभीर चोटें हैं। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर अगले 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और राज्य के अधिकारियों को पीड़िता को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को पीड़िता की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!