'ममता बनर्जी को कुर्सी पर बैठने का नहीं है कोई हक', कोलकाता रे'प केस को लेकर सुकांत का बंगाल CM पर हमला

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 10:21 PM

mamata has no right to sit on the chair sukanta majumdar attacks bengal cm

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दावा किया कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना यह दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं 'सुरक्षित नहीं' हैं।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दावा किया कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना यह दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं 'सुरक्षित नहीं' हैं। 

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले के सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और विपक्षी दल से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया। मजूमदार ने कहा कि यह घटना पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद हुई है। आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे। 

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस (गृह) विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद 'खराब' है। मजूमदार ने कहा कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई और इससे यह साबित होता है कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आरजी कर अस्पताल जैसे शीर्ष मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना के बाद अब शहर के एक विधि महाविद्यालय में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है।'' 

मजूमदार ने कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले हाल ही में निकाली गई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की विजय रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में एक लड़की की मौत का भी जिक्र किया। कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ कथित तौर पर हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस अपराध के सिलसिले में व्यापक पैमाने पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। '' अधिकारी ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीघा में हैं, जहां मुख्यमंत्री नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा में भाग ले रही हैं। टीएमसी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने विपक्ष के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय ऐसे अपराधों को रोकने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। '' 

तृणमूल कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई बलात्कार की घटना की निंदा की। इसमें कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीएमसी ने कहा, ‘‘यह त्रासदी एक बार फिर यौन अपराधों के खिलाफ एक मजबूत निवारक स्थापित करने के लिए अपराजिता बलात्कार निरोधक विधेयक के कार्यान्वयन की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है, जिसमें त्वरित जांच, त्वरित सुनवाई और कठोर दंड की आवश्यकता पर बल दिया गया है।'' टीएमसी ने कहा, ‘‘ यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे लागू करने के लिए एक उंगली भी नहीं उठाई है।'' 

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी कभी भी संस्थान में संगठन का इकाई अध्यक्ष नहीं रहा है, क्योंकि वहां छात्रसंघ पिछले कुछ वर्षों से निष्क्रिय पड़ा है। कांग्रेस और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन' (एआईडीएसओ) के कार्यकर्ताओं ने दिन में कस्बा पुलिस थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से हटा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कस्बा पुलिस थाने के सामने धरना दिया। कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, ‘‘ राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है, इसलिए हम यहां धरना दे रहे हैं।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!