Multibagger Penny Stock: 2 रुपये से 67 रुपये तक! इस छोटे से शेयर ने बना दिया 1 लाख को 24 लाख

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Jun, 2025 03:39 PM

manufacture autoclaved aerated concrete aac blocks multibagger stock

शेयर बाजार को अक्सर किस्मत का खेल कहा जाता है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो सिर्फ किस्मत नहीं, समझदारी से किया गया निवेश साबित होती हैं। एक ऐसी ही कंपनी है बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड—जो भारत में ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स बनाने...

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार को अक्सर किस्मत का खेल कहा जाता है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो सिर्फ किस्मत नहीं, समझदारी से किया गया निवेश साबित होती हैं।
एक ऐसी ही कंपनी है बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड—जो भारत में ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स बनाने वाली एकमात्र लिस्टेड कंपनी है। इसने बीते कुछ वर्षों में निवेशकों को ऐसा जबरदस्त रिटर्न दिया है कि लोग अब इसे "मल्टीबैगर स्टॉक" कहने लगे हैं।

 1 लाख का निवेश बना 24 लाख!

-साल 2020 के अप्रैल में इस कंपनी के शेयर की कीमत सिर्फ ₹2.81 थी।
-आज यह शेयर करीब ₹67.03 पर ट्रेड कर रहा है।
-यानी अगर किसी ने उस समय ₹1 लाख निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज ₹24 लाख से ज्यादा हो चुकी होती।

 एक साल में ऊंच-नीच, लेकिन रिटर्न शानदार

  • अक्टूबर 2023 में यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई ₹148.50 पर पहुंच गया था।

  • फरवरी 2024 में यह गिरकर ₹58.90 तक आ गया था।

  • इसके बावजूद, लंबी अवधि में इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

 क्या करती है कंपनी?

-बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन की स्थापना 2015 में हुई थी और आज यह भारत की प्रमुख AAC ब्लॉक निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है।
-इसकी सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 1.3 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जो इसे इस क्षेत्र में बेहद मजबूत बनाती है।

 बोनस और स्टॉक स्प्लिट से मिला फायदा

  • अगस्त 2021 में कंपनी ने अपने शेयर को 1:5 के अनुपात में स्प्लिट किया था।
    -इससे इसका फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹2 हो गया।
    -जुलाई 2024 में कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया।

इन फैसलों से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ी और निवेशकों को अतिरिक्त लाभ भी मिला।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्य से दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!