महाराष्ट्र के कई किसान संघ के नेता बीआरएस में हुए शामिल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Apr, 2023 02:03 AM

many farmer union leaders of maharashtra joined brs

महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में किसान और किसान संघ के नेता तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी में शनिवार शाम को शामिल हो गए।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में किसान और किसान संघ के नेता तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी में शनिवार शाम को शामिल हो गए। तेलंगाना भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की उपस्थिति में महाराष्ट्र शेतकरी संगठन (महाराष्ट्र के प्रमुख किसान संघ) के प्रमुख नेता, कई जिलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, युवा नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हुए।

बीआरएस पार्टी में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र शेतकारी संगठन के युवा अध्यक्ष सुधीर बिंदू, कैलाश तवर, शरद मरकड, सुवर्णा काठे, रंजीवन बोंदर, नारायण विभूधे, बीजी काका, अनिल राजंकर, पवन कारवार, भागवत पाटिल, चंद्रपुर जिले के युवा नेता- वंशीकृष्ण, वासुदेव, सुनील ठाकुर, आतिफ खान, देवेंद्र लोनकर, रोहित मुपवार, फारेख खान, रमेश, नागार्जुन, विक्रम मोत्तम, देवसनी अनिल सहित अन्य नेता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!