Edited By Harman Kaur,Updated: 10 May, 2025 03:59 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच, राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुरक्षा को लेकर उच्च सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन लागू कर दिया है और नागरिकों से घरों...
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच, राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुरक्षा को लेकर उच्च सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन लागू कर दिया है और नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है।

सुरक्षा उपाय और निर्देश
ब्लैकआउट और सायरन अलर्ट: सुरक्षा कारणों से शाम के समय ब्लैकआउट लागू किया गया है। सायरन बजने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और 'क्लीयरेंस' मिलने तक वहीं ठहरने की सलाह दी गई है।
आवाजाही पर प्रतिबंध: अगले आदेश तक समूहों में इकट्ठा होना या कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करना सख्त वर्जित है। पुलिस लगातार पूरे शहर में गश्त कर रही है और अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की गई है।

पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले
शुक्रवार को जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। हालात को देखते हुए शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में बाजार बंद कर दिए गए हैं।
राजस्थान के अन्य जिलों में सतर्कता
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में भी सतर्कता बरती जा रही है। रात के समय ब्लैकआउट किया जा रहा है और लोगों को प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।