मायावती का सरकार को समर्थन, कहा– पहलगाम हमले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 12:24 PM

mayawati supports the government says there should be

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को राजनीतिक दलों से संयम और एकजुटता की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को राजनीतिक पोस्टरबाजी और बयानबाजी का माध्यम न बनाया...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को राजनीतिक दलों से संयम और एकजुटता की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को राजनीतिक पोस्टरबाजी और बयानबाजी का माध्यम न बनाया जाए, बल्कि सरकार के कदमों का समर्थन किया जाए।

मायावती ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा:
“पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, न कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी कर घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए। क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है जो कि देशहित में ठीक नहीं है।” उनके इस बयान को देशहित में राजनीतिक सामंजस्य बनाए रखने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।

PunjabKesari

आंबेडकर के नाम का राजनीतिकरण बंद हो: बसपा प्रमुख का सख्त संदेश
अपने एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम का इस मुद्दे से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को सीधे निशाने पर लेते हुए चेताया: “इस प्रकरण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा एवं कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा बसपा इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।” यह बयान बसपा के उस रुख को दर्शाता है जिसमें पार्टी संविधान, सामाजिक न्याय और आंबेडकर के विचारों पर कोई समझौता नहीं करती।

PunjabKesari

राजनीतिक समरसता की अपील: मायावती की छवि को मिला बल
इस बयान के माध्यम से मायावती ने न केवल राजनीतिक दलों को चेताया, बल्कि खुद को एक जिम्मेदार राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रस्तुत किया जो आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर सियासी लाभ की बजाय देशहित को प्राथमिकता देती हैं। विश्लेषकों का मानना है कि यह रुख आगामी चुनावी राजनीति को भी प्रभावित कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!