Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Jun, 2025 05:15 PM

गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को एक भयावह हादसा हुआ जब एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। विमान का मलबा सीधे अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा घुसा, जिसमें पांच मेडिकल छात्रों की...
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को एक भयावह हादसा हुआ जब एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। विमान का मलबा सीधे अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा घुसा, जिसमें पांच मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में चार अंडरग्रेजुएट छात्र और एक पोस्टग्रेजुएट रेज़िडेंट डॉक्टर शामिल हैं।
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दोपहर 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरते ही विमान ने मात्र 825 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था जब यह अचानक संतुलन खो बैठा और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया।
हादसे के समय क्या हो रहा था?
हादसे के वक्त हॉस्टल के छात्र लंच कर रहे थे। घटनास्थल की तस्वीरों में टेबलों पर पड़ी थालियां, टूटे हुए ग्लास और क्षतिग्रस्त दीवारें देखी जा सकती हैं। विमान का एक बड़ा हिस्सा हॉस्टल की इमारत के अंदर घुसा हुआ पाया गया।
विमान में कितने लोग सवार थे?
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजन में तकनीकी खराबी के चलते विमान लिफ्ट नहीं ले सका और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मेडिकल समुदाय में शोक
FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर हादसे पर गहरा दुख जताते हुए लिखा: “हम एयर इंडिया विमान के क्रैश की खबर से बेहद स्तब्ध हैं। यह और भी भयावह हो गया जब पता चला कि विमान बीजेएमसी हॉस्टल से टकराया और कई MBBS छात्र घायल हुए हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।” हादसे के बाद गुजरात सरकार, केंद्रीय एजेंसियां और एयर इंडिया की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।