विदेश मंत्रालय बोला- पाकिस्तान में होने वाले घटनाक्रम पर पैनी नज़र बनाए हुए है भारत

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Mar, 2023 06:15 PM

ministry of external affairs india keeping close watch on developments pakistan

भारत ने आज कहा कि वह पाकिस्तान में होने वाले घटनाक्रम पर पैनी नज़र बनाए हुए है ताकि उन घटनाओं का भारत के सुरक्षा हितों पर कोई प्रतिकूल असर ना पड़े।

नेशनल डेस्क: भारत ने आज कहा कि वह पाकिस्तान में होने वाले घटनाक्रम पर पैनी नज़र बनाए हुए है ताकि उन घटनाओं का भारत के सुरक्षा हितों पर कोई प्रतिकूल असर ना पड़े। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान के घटनाक्रम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम हमेशा उन सभी गतिविधियों एवं घटनाक्रम पर पैनी नज़र रखते हैं जिनका हमारे सुरक्षा हितों पर असर पड़ सकता है और हम इस बारे में सभी आवश्यक उपाय करते हैं।''

उन्होंने यह भी कहा कि हम राजनीतिक मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान में अस्थिरता भारत के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा नहीं करती है।शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को आमंत्रित किये जाने को लेकर एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि एससीओ के अध्यक्ष होने के नाते हमने सभी एससीओ सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों को आमंत्रित किया है। पर पाकिस्तान ने निमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!