भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा करने में विफल रही है मोदी सरकार: जयराम रमेश

Edited By Radhika,Updated: 10 Jun, 2025 06:22 PM

modi government has failed to protect the dignity of indians jairam ramesh

कांग्रेस ने अमेरिका में एक भारतीय नागरिक के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किये जाने के मामले में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तत्काल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने अमेरिका में एक भारतीय नागरिक के साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किये जाने के मामले में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तत्काल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर हस्तक्षेप के लिए कहना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार भारत और भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा करने में लगातार विफल हो रही है। सोशल मीडिया मंचों पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका की पुलिस भारतीय व्यक्ति को जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगा रही है। यह वीडियो सामने आने के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

PunjabKesari

रमेश ने एक्स पोस्ट में कहा- 

रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार भारत और भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा करने में लगातार विफल हो रही है। इतिहास में पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष ने भारत की गैर-मौजूदगी में भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर दबाव बनाकर संघर्ष विराम कराने का लगातार दावा कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के साथ बार-बार दुर्व्यवहार हो रहा है, पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं या ये माना जाए कि वह बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।'' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, भारत और भारतीयों के मान-सम्मान की रक्षा करना उनका सबसे जरूरी दायित्व है। रमेश ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी तत्काल राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करके अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर हस्तक्षेप की अपील करें।''

PunjabKesari

कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका में भारतीय नागरिक के साथ हुए सलूक का वीडियो देखकर मन बहुत व्यथित होता है। मन इसलिए परेशान और व्यथित होता है, क्योंकि अमेरिका में भारत के नागरिक के साथ बर्बरता होती है, उसे जमीन पर पटका जाता है, जूतों तले रौंदा जाता है और फिर हथकड़ी पहनाई जाती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ये कोई आतंकी, मवाली और गुंडे नहीं है, बल्कि ये लोग अपने सपने पूरे करने अमेरिका गए। हमारे लोगों के साथ अमानवीय सलूक करने का किसी को कोई हक़ नहीं है, लेकिन अमेरिका लगातार भारतीयों का अपमान कर रहा है और हमें धौंस दे रहा है।'' सुप्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना देर किए अमेरिका के राष्ट्रपति को फोन करके कहना चाहिए कि भारतीय नागरिकों के साथ बदसलूकी करने की कोशिश मत कीजिए। उनका कहना था, ‘‘अगर प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे तो यह माना जाएगा कि ये सब प्रधानमंत्री की मर्जी से हो रहा है। आखिर प्रधानमंत्री मोदी खामोश क्यों हैं, उन्हें किस बात का डर है?''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!