अरे भाई! Viral होने के चक्कर में मां-बेटी ने खुले आंगन में किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले- 'यह तो किसी भी हद तक...'

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 11:47 AM

mother and daughter danced like this for views it went viral on social media

सोशल मीडिया की दुनिया में सादगी और आत्मविश्वास से भरा कोई भी कंटेंट रातों-रात सनसनी बन जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मां और बेटी खुले आंगन में दिल खोलकर देसी बीट्स पर डांस करती नज़र आ रही हैं लेकिन अब उनका यही...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में सादगी और आत्मविश्वास से भरा कोई भी कंटेंट रातों-रात सनसनी बन जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक मां और बेटी खुले आंगन में दिल खोलकर देसी बीट्स पर डांस करती नज़र आ रही हैं लेकिन अब उनका यही नेचुरल वाइब और खुशदिल अंदाज़ उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया है क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस को 'अश्लील' करार देते हुए कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।

बोल्ड अंदाज़ में डांस, यूजर्स हुए नाराज

वायरल वीडियो में न कोई भव्य सेट है, न महंगे कैमरे, बस खुला आसमान और दो थिरकते हुए चेहरे। वीडियो में बेटी काले रंग के आउटफिट में है जबकि मां मैरून टॉप और ढीले सलवार के देसी कॉम्बिनेशन में हैं। दोनों ही बिना किसी दिखावे के बेहद बोल्ड अंदाज़ में थिरकती दिख रही हैं। उनके चेहरे का आत्मविश्वास और सादगी जहां एक ओर लोगों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर रही है वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स को यह अभिव्यक्ति अश्लील लग रही है।

इमोशनल कॉम्बो पर विवाद

वीडियो के वायरल होने का एक बड़ा कारण इसका ग्राउंड-लेवल इमोशनल कनेक्शन था। सोशल मीडिया पर जहां अक्सर ओवर-ग्लैमरस कंटेंट हावी रहता है वहीं इस मां-बेटी की जोड़ी ने मॉडर्न और इमोशनल टच का एक अनूठा कॉम्बो पेश किया था लेकिन अब इसी डांस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:

कई यूजर्स ने वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए लिखा कि "मां-बेटी के रिश्ते का लिहाज रखना चाहिए था।"

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं।"

पारिवारिक समर्थन पर सवाल: कुछ यूजर्स ने सीधे सवाल किया, "आपके घर वाले नहीं देखते आपका कंटेंट या फिर सपोर्ट करते हैं।"

यह वीडियो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। यह घटना सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नैतिकता की सीमाओं पर एक बार फिर बहस छेड़ रही है जहां किसी की सादगी को भी आसानी से आलोचना का शिकार बनाया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!