Kedarnath Helicopter Crash: नहीं थम रहीं हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं, सिस्टम पर उठ रहे सवाल

Edited By Updated: 15 Jun, 2025 12:03 PM

mounting helicopter accidents prompt questions on safety protocol

रविवार सुबह चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. यह दुर्घटना गौरीकुंड के पास हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की दुखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का शुरुआती कारण खराब मौसम है।

नेशनल डेस्क : रविवार सुबह चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। यह दुर्घटना गौरीकुंड के पास हुई, जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की दुखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का शुरुआती कारण खराब मौसम है।

पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा

आपको बता दें कि यह उत्तराखंड में कुछ ही समय में हुआ दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है। अभी बीती 7 जून को भी तकनीकी खराबी के चलते एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, हालांकि उस समय कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि DGCA ऐसे हादसों को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठा चुका है।

PunjabKesari

बचाव कार्य जारी, जांच के आदेश

हादसे की जानकारी मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटनास्थल के आसपास 500 मीटर से अधिक का क्षेत्र घेर लिया है। दुखद बात यह है कि पायलट समेत सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। शवों को जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा. यह हादसा केदारनाथ धाम से फाटा जाते समय रास्ते में हुआ। उत्तराखंड प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।

DGCA के सख्त कदमों के बावजूद हादसे जारी-

चारधाम यात्रा में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पूरी तरह सक्रिय है। पहले हुए हेलीकॉप्टर हादसों के बाद, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कई उपाय किए थे। इनमें हेलीकॉप्टर के फेरों की संख्या घटाना भी शामिल है. उदाहरण के लिए, पहले एक हेलीकॉप्टर औसतन रोजाना करीब 200 फेरे लगाता था। डीजीसीए ने नए नियम लागू करते हुए एक घंटे में केवल 2 बार ही हेलीकॉप्टर उठाने की अनुमति दी थी। इन सख्त कदमों के बावजूद हादसों का जारी रहना चिंता का विषय है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!