'नाटू-नाटू' गाने पर जर्मन राजदूत टीम के डांस पर पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा- The colours and flavours of India

Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2023 12:25 PM

narendra modi  dance natu natu  german ambassador philipp ackermann

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्कर विजेता ‘नाटु नाटु' गीत पर जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन द्वारा आयोजित किए गए नृत्य कार्यक्रम की सोमवार को सराहना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारत के रंग और स्वाद! जर्मन निश्चित रूप से नृत्य कर सकते हैं... अच्छी तरह...

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्कर विजेता ‘नाटु नाटु' गीत पर जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन द्वारा आयोजित किए गए नृत्य कार्यक्रम की सोमवार को सराहना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भारत के रंग और स्वाद! जर्मन निश्चित रूप से नृत्य कर सकते हैं... अच्छी तरह से नृत्य कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने एकरमैन के एक ट्वीट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। जर्मनी के राजनयिक ने नृत्य का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि 'जर्मन डांस नहीं कर सकते? मैं और मेरी इंडो-जर्मन टीम ने पुरानी दिल्ली में ऑस्कर 95 में नाटू-नाटू गाने की जीत का जश्न मनाया. परफेक्ट तो नहीं लेकिन ठीक है, एंबेसी चैलेंज खुला है, अगला कौन है? 

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ‘RRR' के गीत ‘Natu- Natu' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। गीत ‘Natu- Natu' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘Natu- Natu' का मतलब होता है ‘नाचना'। गीत अभिनेताओं राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। गीत को गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड पुरस्कार भी मिल चुका है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!