महीनों तक होटल बुलाकर बनाता रहा संबंध...जेंडर चेंज कर बनाया प्रेमिका, फिर की ऐसी हैवानियत लड़के की आपबीती सुन कांप उठेगी रूह

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 03:29 PM

narmadapuram madhya pradesh boyfriends gender change

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया है। एक युवक, जो प्यार की तलाश में था, खुद को एक ऐसे जाल में फंसा बैठा, जिसने उसकी पहचान, आत्मसम्मान और मानसिक शांति- सब कुछ छीन लिया। कहानी की...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया है। एक युवक, जो प्यार की तलाश में था, खुद को एक ऐसे जाल में फंसा बैठा, जिसने उसकी पहचान, आत्मसम्मान और मानसिक शांति--- सब कुछ छीन लिया। कहानी की शुरुआत होती है औबेदुल्लागंज के रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक से। वह अक्सर अपनी बहन से मिलने नर्मदापुरम आया करता था, जिसका ससुराल वहीं है। इसी दौरान उसकी मुलाकात शुभम यादव नाम के युवक से हुई, जो नर्मदापुरम के ग्वालटोली इलाके में रहता था। दोनों की दोस्ती गहराई और फिर यह रिश्ता प्रेम में बदल गया।

जब दोस्ती ने ली खतरनाक मोड़
शुरुआत में सबकुछ सामान्य लग रहा था। युवक को लगा कि उसे सच्चा प्यार मिला है। शुभम ने उसे भरोसा दिलायाऔर होटल में बुलाकर कई बार संबंध बनाए और यहां तक कि उसके बैंक अकाउंट में करीब 6 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए। मगर यह प्यार एक खतरनाक मोड़ लेने वाला था — ऐसा मोड़ जो युवक की पूरी जिंदगी बदल देगा।

जबरन करवा दी जेंडर सर्जरी
युवक के मुताबिक, शुभम उसे इंदौर के खजराना क्षेत्र के एक अस्पताल में लेकर गया और उसकी जबरन जेंडर चेंज सर्जरी करवा दी। युवक का दावा है कि उसे नशीली दवा देकर सर्जरी के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, सर्जरी के बाद 25 दिसंबर को शुभम ने उसे दोबारा नर्मदापुरम बुलाया और फिर उससे दुष्कर्म किया।

18 दिन तक कैद, तंत्र-मंत्र और शोषण
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि शुभम ने उसे अपने घर में 18 दिन तक बंदी बनाकर रखा। इस दौरान उसे नशीली दवाएं दी गईं, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। शुभम ने कई बार तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियां भी कीं और उसे होटल ले जाकर शारीरिक शोषण किया।

जब रंगदारी और धमकी देने लगा प्रेमी
शुभम की प्रताड़नाएं यहीं खत्म नहीं हुईं। युवक के अनुसार, शुभम ने उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा, "अगर तू नर्मदापुरम दोबारा आया, तो जिंदा नहीं बचेगा।" इस पूरे घटनाक्रम से मानसिक रूप से टूट चुका युवक आखिरकार भोपाल के गांधी नगर थाने पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। चूंकि मामला नर्मदापुरम का था, इसलिए केस को नर्मदापुरम कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया गया।   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!