आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

Edited By Pardeep,Updated: 24 May, 2025 06:17 AM

niti aayog governing council meeting today pm modi will preside

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 24 मई 2025 को नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

नेशनल डेस्कः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 24 मई 2025 को नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्यों की भूमिका पर विचार-विमर्श करना है। बैठक का विषय है: "विकसित भारत के लिए विकसित राज्य" ।

बैठक का उद्देश्य और प्रमुख विषय

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर भारत की विकास यात्रा को गति देने के लिए रणनीतियां तय करेंगे। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी:

  • राज्य-स्तरीय दृष्टि पत्र: राज्यों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप दीर्घकालिक और समावेशी दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया है। इन दृष्टि पत्रों में समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और राज्यों को अपने भौगोलिक और जनांकिकीय लाभों का उपयोग करते हुए मानव विकास, आर्थिक वृद्धि, स्थिरता, प्रौद्योगिकी और शासन सुधारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है।

  • टीम इंडिया की भावना: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि "जब हमारे राज्य बढ़ते हैं, तभी भारत बढ़ता है"। इस भावना के तहत केंद्र और राज्य मिलकर एक साझा विकास दृष्टिकोण अपनाएंगे ।

  • निगरानी और मूल्यांकन: परियोजना निगरानी इकाइयों, ICT-समर्थित बुनियादी ढांचे और निगरानी तथा मूल्यांकन प्रकोष्ठों द्वारा समर्थित डेटा संचालित प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि जवाबदेही और सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

  • उद्यमिता और रोजगार: बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल विकास और देशभर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी चर्चा होगी।

  • बजट 2025-26 की पहलों पर विचार: बजट 2025-26 में शुरू की गई पहलों और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अप्रैल में भारतीय उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने के बाद अर्थव्यवस्था मुश्किलों का सामना कर रही है। हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.2-6.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

बैठक की राजनीतिक और प्रशासनिक पृष्ठभूमि

यह बैठक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री मोदी और सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक है, जिससे इसकी राजनीतिक और प्रशासनिक महत्वता और बढ़ जाती है । बैठक में राज्यों की सक्रिय भागीदारी और केंद्र-राज्य सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा।

नीति आयोग की शासी परिषद

नीति आयोग की शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं। यह परिषद केंद्र और राज्यों को देश के सामने विकास संबंधी चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और आम सहमति बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है ।

इस बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के साथ मिलकर एक साझा विकास दृष्टिकोण अपनाने और भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!