Aadhaar Card New Rules: UIDAI का नया अपडेट: 1 नवंबर से बदल जाएंगे सभी नियम, जानिए पूरी व्यवस्था

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 08:36 AM

november 1st uidai aadhaar card address birthday and mobile number

1 नवंबर 2025 से देशभर में आधार कार्ड से जुड़ी कई बड़ी नई व्यवस्थाएं लागू होने जा रही हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवाओं को ज्यादा तेज, आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। अब आपको सिर्फ एक क्लिक में अपने...

नेशनल डेस्क: 1 नवंबर 2025 से देशभर में आधार कार्ड से जुड़ी कई बड़ी नई व्यवस्थाएं लागू होने जा रही हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवाओं को ज्यादा तेज, आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। अब आपको सिर्फ एक क्लिक में अपने आधार की कई अहम जानकारियों - जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर - को घर बैठे ही अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। पहले जहां इन बदलावों के लिए लोगों को आधार केंद्रों या दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकेगी। इस कदम से लाखों लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

पहचान के लिए जरूरी होंगे सरकारी दस्तावेज
UIDAI के नए सिस्टम के तहत किसी भी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको अपनी पहचान साबित करनी होगी। इसके लिए आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र जैसे मान्यता प्राप्त सरकारी दस्तावेजों का उपयोग कर सकेंगे। नई इंटरलिंक्ड वेरिफिकेशन प्रणाली से न केवल आपका डेटा तुरंत अपडेट होगा, बल्कि उसकी सुरक्षा भी और मजबूत की जाएगी। इसके साथ ही आधार सेवा केंद्रों (Enrolment Centres) पर लगने वाली फीस की संरचना में भी बदलाव किया गया है। अब कार्डधारक अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों विकल्पों में से किसी को चुन सकते हैं।

आधार-पैन लिंक करना हुआ अनिवार्य
सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक आधार और पैन को लिंक कराना जरूरी है। यदि इस तारीख तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड अमान्य (invalid) माना जाएगा। नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय अब आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

KYC प्रक्रिया अब और आसान
बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के लिए KYC Know Your Customer) सिस्टम को भी आधुनिक बनाया गया है। अब ग्राहक अपनी पहचान ओटीपी, वीडियो कॉल या आमने-सामने वेरिफिकेशन के जरिए पूरी कर सकते हैं। इससे प्रक्रिया कागज़-मुक्त, तेज़ और सुरक्षित बन जाएगी।

नया फीस स्ट्रक्चर क्या होगा?
UIDAI की नई दरों के अनुसार —

डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल, ईमेल): ₹75
बायोमीट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, फोटो): ₹125
बच्चों के लिए विशेष छूट: 5–7 साल और 15–17 साल के बच्चों के अपडेट बिल्कुल मुफ्त
दस्तावेज़ अपडेट: केंद्रों पर ₹75, जबकि ऑनलाइन तरीका 14 जून तक निशुल्क रहेगा
आधार कार्ड का प्रिंट: ₹40
घर बैठे नया आधार बनवाने की सुविधा: पहले सदस्य के लिए ₹700, और उसी पते पर हर अतिरिक्त सदस्य के लिए ₹350

नई व्यवस्था से क्या होगा फायदा?
UIDAI का लक्ष्य है कि आधार सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और सुलभ बनाया जाए। अब देश के किसी भी कोने से लोग अपने आधार की जानकारी तुरंत बदल या अपडेट कर पाएंगे। इससे न केवल सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना आसान होगा, बल्कि पहचान से जुड़ी गलतियों और धोखाधड़ी की संभावना भी घटेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!