Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Nov, 2025 12:57 PM

UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप लॉन्च करने वाला है, जो डिजिटल पहचान और आईडी वेरिफिकेशन को और सरल बनाने वाला है। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने हाल ही में एक वेबिनार में बताया कि नया ऐप खासकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए तैयार किया गया है, जिससे लोगों को...
नई दिल्ली: UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप लॉन्च करने वाला है, जो डिजिटल पहचान और आईडी वेरिफिकेशन को और सरल बनाने वाला है। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने हाल ही में एक वेबिनार में बताया कि नया ऐप खासकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए तैयार किया गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल पहचान मिलेगी। उनका कहना है कि यह सिस्टम सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों को मजबूत करेगा।
पेपरलेस पहचान, धोखाधड़ी पर रोक
नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत ऑफलाइन वेरिफिकेशन है। इसका मतलब यह है कि अब होटल चेक-इन, सोसाइटी में प्रवेश या किसी इवेंट/फंक्शन में जाने के लिए फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI के अनुसार फोटोकॉपी शेयर करने से डेटा के गलत इस्तेमाल या फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है। नया ऐप इस जोखिम को खत्म करता है, क्योंकि यूजर डिजिटल रूप में पूरा या चुनिंदा आधार डेटा साझा कर सकेंगे।
ऑफलाइन वेरिफिकेशन कहां-कहां काम आएगा
नए ऐप से रोजमर्रा की कई स्थितियां आसान हो जाएंगी, जैसे:
-होटल में चेक-इन
-रेजिडेंशियल सोसाइटी में प्रवेश
-इवेंट/फंक्शन में एंट्री
इसके लिए ऐप में QR-बेस्ड वेरिफिकेशन और अन्य ऑफलाइन मोड होंगे, जिन्हें छोटे व्यवसाय से लेकर बड़ी संस्थाएं भी इस्तेमाल कर सकेंगी।
नए ऐप की खास सुविधाएं
UIDAI ने बताया कि नया आधार ऐप सुरक्षा, कंट्रोल और सुविधा के लिहाज से पहले से बेहतर है। कुछ प्रमुख फीचर्स:
मल्टी प्रोफाइल: एक यूजर अपने परिवार के 5 तक आधार प्रोफाइल एक ही ऐप में रख सकेगा।
बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक: बायोमेट्रिक्स लॉक करने पर कोई भी फिंगरप्रिंट या आईरिस का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा।
प्रोफाइल अपडेट: मोबाइल नंबर या पता बदलते ही ऐप अपने आप नई जानकारी दिखाएगा।
QR कोड और वेरिफाएबल क्रेडेंशियल शेयरिंग: ऐप से सीधे एक टैप में डिजिटल पहचान साझा की जा सकेगी।
ऐप डाउनलोड और सेटअप
ऐप UIDAI के ऑफिशियल सोर्स से डाउनलोड करें (गूगल प्ले स्टोर/एप स्टोर)।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS वेरिफिकेशन करें।
फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें और 6-डिजिट पासवर्ड सेट करें।
एक समय में केवल एक डिवाइस पर एक ही प्रोफाइल एक्टिव होगी। दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करने पर पुरानी प्रोफाइल डिलीट हो जाएगी।