पार्किंग फीस से लेकर ट्रैफिक चालान तक... अब FASTag बनेगा मल्टी-सर्विस टूल, सरकार कर रही तैयारी

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 03:20 PM

now fastag will become a multi service tool

अब FASTag का इस्तेमाल केवल टोल टैक्स तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार इसे एक मल्टी-सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे पार्किंग शुल्क, ट्रैफिक चालान, इंश्योरेंस प्रीमियम और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग जैसी सेवाओं...

नेशनल डेस्क: अब FASTag का इस्तेमाल केवल टोल टैक्स तक सीमित नहीं रहेगा। सरकार इसे एक मल्टी-सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे पार्किंग शुल्क, ट्रैफिक चालान, इंश्योरेंस प्रीमियम और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग जैसी सेवाओं का भुगतान भी इसी के जरिए किया जा सकेगा।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बैंकों द्वारा जारी किए गए लगभग 11 करोड़ FASTag को देखते हुए सरकार अब इसकी बहुउपयोगिता सुनिश्चित करने पर जोर दे रही है। इसी दिशा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बुधवार को वित्त मंत्रालय और फिनटेक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वर्कशॉप का आयोजन किया।
PunjabKesari
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य FASTag को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए फिनटेक कंपनियों से सुझाव लेना और संभावनाओं पर विचार करना था। इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि किस तरह FASTag का प्रयोग अन्य डिजिटल भुगतान सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार फिनटेक और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर FASTag को एक मजबूत डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है, जिससे न केवल आम जनता की सुविधा बढ़ेगी बल्कि ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी सेक्टर को भी बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा।

'मल्टी लेन फ्री फ्लो टोलिंग' पर भी हुई चर्चा
वर्कशॉप के दौरान ‘मल्टी लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम’ (MLFF) पर भी विशेष चर्चा की गई। इस प्रणाली में वाहन बिना रुके टोल का भुगतान कर सकते हैं, जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम कम होगा और टोल संग्रहण प्रक्रिया और अधिक दक्ष हो सकेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!