PAN Card Correction: दफ्तरों के चक्कर काटना बंद! अब घर बैठे ही मोबाइल से ऐसे ठीक करें पैन कार्ड की गलतियां, जानें पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 03 Jan, 2026 10:37 AM

now you can correct errors in your pan card from the comfort of your home using

आज के समय में पैन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर तरह के वित्तीय काम के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। नौकरी जॉइन करनी हो, बैंक या ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाना हो, शेयर बाजार में निवेश करना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो हर जगह पैन कार्ड...

नेशनल डेस्क: आज के समय में पैन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर तरह के वित्तीय काम के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। नौकरी जॉइन करनी हो, बैंक या ब्रोकरेज अकाउंट खुलवाना हो, शेयर बाजार में निवेश करना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर पैन कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी कोई जानकारी गलत हो, तो कई जरूरी काम अटक सकते हैं। हालांकि अब इस परेशानी से निपटना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड में सुधार की सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है, जिससे आप बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए घर बैठे ही गलती ठीक कर सकते हैं।

ऑनलाइन कहां कर सकते हैं सुधार?
पैन कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव या सुधार करने के लिए दो आधिकारिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं—
NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड)
UTIITSL (यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड)
इन दोनों वेबसाइट्स के जरिए नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर या अन्य जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकता है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।


पैन कार्ड में सुधार की पूरी प्रक्रिया
अगर आप पैन कार्ड में किसी भी तरह की गलती ठीक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें—


सबसे पहले NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • होम पेज पर आपको ‘Changes/Correction in PAN’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट करें। इसके बाद आपको एक 15 अंकों का यूनिक टोकन नंबर मिलेगा। इसे संभालकर रखें, क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ेगी।
  • अब उस जानकारी को चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं—जैसे नाम, पता या जन्मतिथि।
  • सही जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसमें पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण, फोटो और हस्ताक्षर शामिल हो सकते हैं।
  • अंत में निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद Acknowledgement Slip डाउनलोड करना न भूलें। इसी के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

    सही जानकारी देना है बेहद जरूरी
    पैन कार्ड से जुड़ा हर रिकॉर्ड सीधे इनकम टैक्स विभाग के पास होता है। इसलिए सुधार या नया पैन बनवाते समय किसी भी तरह की गलत या फर्जी जानकारी देने से बचें। गलत दस्तावेज या फर्जीवाड़ा आपको कानूनी परेशानी में डाल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्जी पैन कार्ड बनवाने या उसका गलत इस्तेमाल करने पर जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है। ऐसे मामलों में दोषी को आर्थिक दंड के साथ जेल की सजा भी हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!