Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 May, 2025 05:42 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब भारत ने बेहद सटीक और करारा दिया है। 6 और 7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक...
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब भारत ने बेहद सटीक और करारा दिया है। 6 और 7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन में आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए। भारत की इस आक्रामक कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है, और इसकी बौखलाहट अब खुलकर सामने आ रही है।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत का surgical precision strike
भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब केवल चेतावनी नहीं देता – जवाबी कार्रवाई करता है। आतंकियों के खिलाफ इस एक्शन के बाद, एलओसी पर लगातार दसवें दिन संघर्षविराम उल्लंघन और PoK में घबराहट बढ़ती जा रही है।
डरा पाकिस्तान, अब धमकी पर उतरा! नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी
भारत के कड़े एक्शन के बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को एक ईमेल के ज़रिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल की जांच के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल स्टेडियम परिसर में सघन तलाशी ली।
हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन इस धमकी से यह साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है।
सीमा पर तनाव चरम पर: पाकिस्तान की सेना ने भी दिखाई बेचैनी
भारत के युद्धाभ्यास के जवाब में पाकिस्तान ने ‘जर्ब-ए-हैदरी, फिजा-ए-बद्र और ललकार-ए-मोमिन’ जैसे सैन्य अभ्यासों की शुरुआत की है। लेकिन PoK और सीमा क्षेत्रों में लगातार नागरिक दहशत में हैं और आतंकी संगठन बिखरते नज़र आ रहे हैं।