PAN Card Holders Alert: सरकार का अलर्ट जारी, इन पैन कार्ड धारकों पर लगेगा 10000 रुपये का जुर्माना

Edited By Updated: 31 May, 2025 11:42 AM

pan card  income tax department   10 000 fined  pan card inactive

अगर आपके पास PAN कार्ड है, तो सतर्क हो जाइए! क्योंकि आयकर विभाग ऐसे पैन कार्ड धारकों पर ₹10,000 तक का जुर्माना ठोक सकता है, जिनका कार्ड इनएक्टिव हो चुका है। पैन कार्ड न सिर्फ एक टैक्स पहचान पत्र है, बल्कि बैंकिंग, निवेश, प्रॉपर्टी डील और लोन जैसे हर...

नेशनल डेस्क: अगर आपके पास PAN कार्ड है, तो सतर्क हो जाइए! क्योंकि आयकर विभाग ऐसे पैन कार्ड धारकों पर ₹10,000 तक का जुर्माना ठोक सकता है, जिनका कार्ड इनएक्टिव हो चुका है। पैन कार्ड न सिर्फ एक टैक्स पहचान पत्र है, बल्कि बैंकिंग, निवेश, प्रॉपर्टी डील और लोन जैसे हर आर्थिक काम के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। ऐसे में यदि आपका कार्ड इनएक्टिव हो गया और आपने ध्यान नहीं दिया, तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

किन पैन कार्ड धारकों को हो सकता है जुर्माना?

इन सभी मामलों में पैन कार्डधारक पर आयकर विभाग ₹10,000 तक की पेनल्टी लगा सकता है।

ऐसे करें चेक – पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?

आप आसानी से घर बैठे यह जान सकते हैं कि आपका पैन एक्टिव है या डिएक्टिवेट:

  1. आयकर विभाग की e-Filing वेबसाइट पर जाएं।

  2. होमपेज के नीचे “Quick Links” या “Instant e-Services” में जाएं।

  3. “Verify Your PAN” पर क्लिक करें।

  4. अपना पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

  5. मोबाइल पर आया OTP डालें।

  6. स्क्रीन पर स्टेटस दिखेगा — "PAN is Active" या "PAN is Deactivated"।

डिएक्टिवेट पैन को कैसे करें फिर से एक्टिव?

  • सबसे पहले अपने आधार से पैन लिंक करें। यदि लिंक पहले ही किया है, तब भी चेक करें कि यह वैध है या नहीं।

  • यदि आपके पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है, तो उसमें से एक को सरेंडर करना जरूरी है।

  • इनकम टैक्स विभाग से संपर्क कर सकते हैं या NSDL या UTIITSL की वेबसाइट के माध्यम से रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

 सरकार क्यों सख्त है?

सरकार का फोकस टैक्स चोरी रोकने और वित्तीय पारदर्शिता लाने पर है। फर्जी पैन या डुप्लीकेट कार्ड से हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। इसीलिए अब समय रहते अलर्ट हो जाइए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!