कश्मीर को पीएम मोदी ने दिया चिनाब ब्रिज और वंदे भारत का तोहफा, बौखलाए पाकिस्तान ने फिर छेड़ा जम्मू-कश्मीर राग

Edited By Mehak,Updated: 07 Jun, 2025 12:29 PM

pm modi gave the gift of chenab bridge and vande bharat to kashmir

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी शुक्रवार, 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे के दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया। उद्घाटन के समय पीएम मोदी...

नेशनल डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी शुक्रवार, 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरे के दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया। उद्घाटन के समय पीएम मोदी ने हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज पर पैदल चलकर एक सशक्त संदेश दिया, जिसे पाकिस्तान के लिए सीधा जवाब माना जा रहा है।

पीएम मोदी का तीखा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहलगाम हमला न केवल कश्मीरियत पर, बल्कि इंसानियत पर भी शर्मनाक हमला था। उन्होंने साफ कहा कि जो भी कश्मीर के विकास को रोकने की कोशिश करेगा, उसे सबसे पहले नरेंद्र मोदी का सामना करना होगा। उन्होंने पाकिस्तान को गरीबों की रोटी और रोजगार का दुश्मन भी बताया।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के इस सख्त बयान के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट देखने को मिली। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के प्रधानमंत्री के बयानों को 'झूठा और भ्रामक' बताते हुए खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है और उनके पास हमले का कोई सबूत नहीं है।

जम्मू-कश्मीर पर फिर पाकिस्तान का बयान

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय विवाद बताया और कहा कि इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुसार होना चाहिए। उसने भारत पर आरोप लगाया कि वहां भारी सैन्य मौजूदगी है, लोगों की आजादी छीनी जा रही है और मनमानी गिरफ्तारियां हो रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील

पाकिस्तान ने दुनिया भर के देशों, संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि वे भारत पर दबाव डालें और यह सुनिश्चित करें कि कश्मीरियों को अपने भविष्य का फैसला खुद करने का अधिकार मिले। पाकिस्तान ने कहा कि वह कश्मीरी जनता के हक और सम्मान की लड़ाई में उनके साथ खड़ा रहेगा। यह घटना एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर जारी तनाव को उजागर करती है। वहीं चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के जरिए भारत ने कश्मीर में विकास और मजबूती का संदेश देने की कोशिश की है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!