चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड को किया याद, बोले- कपड़े सिलाने के बहाने आते हैं और...

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 05:27 PM

pm modi remembered the kanhaiyalal murder case in chittorgarh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर गत पांच साल में राजस्थान की साख को तबाह कर देने का आरोप लगाते हुए भरोसा दिलाया है

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर गत पांच साल में राजस्थान की साख को तबाह कर देने का आरोप लगाते हुए भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर वह जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेगी वहीं गुंडागर्दी, दंगे, बेईमानी एवं भ्रष्टाचार रोकेगी और हर गरीब का पक्का घर, महिला सुरक्षा एवं रोजगार लाकर समृद्ध राजस्थान बनायेगी। उन्होंने कहा कि पूरा राजस्थान एवं मेवाड़ क्या सोच रहा है यहां साफ साफ दिखाई दे रहा है और राजस्थान ने आह्वान कर दिया है कि राजस्थान बचायेंगे भाजपा सरकार को लायेंगे।
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि जब अपराध की खबरे आती है तो बड़ा दुख होता है और वह दुखी मन से कह रहे है कि आज जब अपराध की बात आती है तो कौनसा राज्य शीर्ष पर आता है, यह हमारा राजस्थान आता है। इसी तरह महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान नम्बर एक पर है। उन्होंने कहा ‘‘मैं जनता को दुख के साथ पूछना चाहता हूं कि आपने पांच साल पहले इसके लिए कांग्रेस को वोट दिया था। राजस्थान में कांग्रेस ने लोगों को भ्रम में डालकर सरकार तो बना ली लेकिन वह सरकार चला नहीं पाई।''

अशोक गहलोत कुर्सी बचाने में लगे रहे
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे जबकि आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में लगी रही और जनता को अपने हाल पर छोड़ कर आपसी लड़ाई में ही लगे रहे। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मिलीभगत में लगी रही और उसने राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पांच साल में कांगेस ने यही ही काम किया है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या राजस्थान में ऐसी सरकार रहनी चाहिए, एक दिन भी रहनी चाहिए, क्या ऐसी सरकार चलेगी।
PunjabKesari
मोदी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर जनहित की किसी योजना को नहीं रोका जायेगा बल्कि भाजप सरकार बनने के बाद योजनाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। यह मोदी की गारंटी हैं , मोदी की गांरटी का मतलब हैं हर गांरटी के पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है और गरीबों के पैसे लूटे है उनके खिलाफ तो कारर्वाई जरुर होगी । यह भी मोदी की गारंटी है। मोदी को चाहे जितनी गाली देते रहो एवं कब्र खोदने के सपने देखते रहो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के पैसो से अपनी तिजौरी भरने का काम किया और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया लेकिन भाजपा की सरकार आयेगी तो वह तह तक जायेगी।

पेपरलीक माफिया का किया जाएगा इलाज
मोदी ने राजस्थान के नौजवानों से वादा करते हुए कहा कि पेपरलीक माफिया का पाताल में जाकर भी उसका हिसाब किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जायेगा और कड़ी से कड़ी सजा दलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं तक पहुंच गया है और गहलोत को पता है कि कांगस की विदाई का संदेश गांव गांव पहुंच गया है।
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा नहीं हो लेकिन गहलोतजी को भरोसा है कि वह जा रहे है और उन्होंने एक तरह से भाजपा को बधाई भी दे दी है। उन्होंने कहा ‘‘गहलोत आज कल क्या कह रहे है और आग्रह कर रहे है कि भाजपा सरकार बनने पर उनकी योजना को बंद नहीं करे। आपने अपनी पराजय को सार्वजनिक रुप से स्वीकार कर लिया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया तो मोदी तो आपसे अनेक गुना ईमानदार है।'' 

चुनाव हारने के डर से कांग्रेस करती है बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जब चुनाव हारने वाली होती है तब ऐसी घोषणा करती है और टीवी पर बनी रहने के लिए खजाना लूटा देती है। राजस्थान में ऐसा ही हो रहा है। सोचा कि जनता उनकी बातों में आ जायेगी उनके कुशासन को भूल जायेगी और धड़ा धड़ घोषणा शुरु कर दी गई। जनता पूछ रही है कि इतनी चिंता थी तो इतने साल कहा थे। 
PunjabKesari
​​​​कपड़े सिलाने के बहाने आते हैं....
मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में दुश्मन पर धोखे से वार नहीं करने की परम्परा रही है उस राजस्थान में कपड़े सिलाने के बहाने आते हैं और बिना डर खौफ के टेलर का गला काट देते है और इसके बाद गर्व से इसे वायरल भी करते है। मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक का डर सताने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में त्योहार भी शांति से नहीं मना सकते है क्योंकि कब दंगे भ्ड़क जाये, कांग्रेस ने ऐसा माहौल बना दिया है और इस विकास विरोधी माहौल को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ अन्याय होता है, दुख होता है, राजस्थान में अन्याय की परम्परा ही बना दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!