दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 03:12 PM

pm modi visits lnjp hospital delhi blast victims

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से लौटने के बाद सीधे दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। पीएम ने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और पीड़ितों का हाल जाना। मोदी ने कहा कि इस हमले के पीछे...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा से लौटने के बाद सीधे दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों और अधिकारियों से घायलों की स्थिति की जानकारी भी ली।

एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री
भूटान से दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी देरी के एयरपोर्ट से सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। अस्पताल में फिलहाल 20 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
PunjabKesari

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था धमाका
सोमवार, 10 नवंबर की शाम, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उस समय दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

PunjabKesari

‘बख्शा नहीं जाएगा कोई भी षड्यंत्रकारी’
भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया में इस धमाके को भयावह बताया। उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थिम्पू में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के लगातार संपर्क में हूं। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!