पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान, तेलंगाना में खुलेगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी

Edited By Updated: 01 Oct, 2023 03:31 PM

pm modi made a big announcement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर तेलंगाना के महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंच गए है। पीएम मोदी ने महबुबनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचेगुडा) – रायचूर – हैदराबाद (काचेगुडा) ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन मे कहा ''त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। नवरात्रि शुरू होने वाली है लेकिन हमने संसद में महिला आरक्षण बिल पास करके उससे पहले 'शक्ति' की पूजा का भाव स्थापित किया है। आज तेलंगाना में कई परियोजनाएं शुरू हो रही हैं।'' तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं, कई ऐसी सड़क कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की गई हैं जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगी। नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के माध्यम से, तेलंगाना तक आवागमन ,आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को सहूलियत मिलने वाली है। इससे इन तीनों राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस कॉरिडोर में आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है। एक विशेष आर्थिक क्षेत्र, पांच मेगा फूड पार्क, चार मछली पकड़ने वाले समुद्र खाद्य क्लस्टर, तीन फार्मा और मेडिकल क्लस्टर और एक कपड़ा क्लस्टर।"

इन सड़क परियोजनाओं को कुल लगभग 6400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। परियोजनाओं से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किलोमीटर और खम्मम तथा विजयवाड़ा के बीच लगभग 27 किलोमीटर कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने 'एनएच-365बीबी पर सूर्यापेट से खम्मम के बीच चार लेन वाले 59 किमी लंबे खंड' को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह परियोजना लगभग 2,460 करोड़ रुपये की लागत से बनायी गयी है और यह हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है।

इसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। यह खम्मम जिले और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने '37 किलोमीटर लंबी जक्लेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन' का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) के बीच पहली ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सेवा तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर जिले से जोड़ेगी।

मोदी ने इस दौरान 'हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना' को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कृष्णापट्टनम से हैदराबाद (मलकापुर) तक 'भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बहु-उत्पादक पेट्रोलियम पाइपलाइन' की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नये भवन, यानी स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स, गणित एवं सांख्यिकी विद्यालय, प्रबंधन अध्ययन स्कूल, व्याख्यान कक्ष परिसर-तृतीय और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन (एनेक्सी) का भी उद्घाटन किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!