पूजा ने सोकर जीता 9 लाख का इनाम, 60 दिन हर रात 9 घंटे सोना था टास्क

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 12:05 PM

pooja madhav vavhal  pune 50 60 thousand rupees sleeping task

पुणे की रहने वाली पूजा माधव वव्हाल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बाकी लोग हर दिन 9-10 घंटे काम करके महीने के 50-60 हजार रुपये कमाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं पूजा ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपये की मोटी रकम अपने नाम कर ली।

नेशनल डेस्क:  पुणे की रहने वाली पूजा माधव वव्हाल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बाकी लोग हर दिन 9-10 घंटे काम करके महीने के 50-60 हजार रुपये कमाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं पूजा ने सिर्फ सोकर 9 लाख रुपये की मोटी रकम अपने नाम कर ली।

क्या था ये अनोखा मौका?
पूजा एक खास तरह की इंटर्नशिप में शामिल हुई थीं, जिसका नाम था- ‘स्लीप इंटर्नशिप’, जिसे हर साल वेकफिट (Wakefit) नाम की कंपनी आयोजित करती है। इसका उद्देश्य नींद की गुणवत्ता को बढ़ावा देना और लोगों को 'अच्छी नींद' की अहमियत समझाना है। पूजा दिन में UPSC की तैयारी करती थीं और रात को आराम से 9 घंटे की नींद लेती थीं। लेकिन यह आराम महज आलस नहीं था, बल्कि एक चुनौती थी- एक ऐसी प्रतियोगिता जिसमें नींद लेना ही असल टास्क था।

कैसे चुना गया स्लीप चैंपियन?

इस इंटर्नशिप में चयनित प्रतिभागियों को स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस और विशेष वेकफिट मैट्रेस दिए गए। इनकी मदद से नींद की गुणवत्ता, समयबद्धता और आदतों को ट्रैक किया गया। इस दौरान उन्हें अलग-अलग "स्लीप चैलेंजेस" भी दिए गए- जैसे आंखों पर पट्टी बांधकर बिस्तर लगाना, अलार्म क्लॉक ढूंढना आदि। फाइनल राउंड में सभी कैंडिडेट्स की नींद की निरंतरता, अनुशासन और स्लीप स्कोर को परखा गया। पूजा ने जबरदस्त 91.36 स्कोर हासिल कर यह मुकाबला जीत लिया और ‘स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर’ बन गईं।

क्या है स्लीप इंटर्नशिप का फॉर्मेट?
-इस इंटर्नशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी और अब तक इसके चार सीजन हो चुके हैं।
-इसमें हर साल लाखों लोग अप्लाई करते हैं।
-चयनित प्रतिभागियों को 60 दिन तक हर रात कम से कम 9 घंटे सोने का टास्क दिया जाता है।
-यह पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम और रिमोट इंटर्नशिप है।
-चयन की प्रक्रिया में ऑनलाइन फॉर्म, वीडियो रिज्यूमे और इंटरव्यू शामिल होते हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!