Mahakumbh 2025: पहली बार डोम सिटी का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा

Edited By Updated: 28 Dec, 2024 11:10 AM

prayagraj mahakumbh 2025 dome city kumbh mela facilities

सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए महाकुंभ मेला विशेष महत्व रखता है। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूरी तरह से...

नेशनल डेस्क. सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए महाकुंभ मेला विशेष महत्व रखता है। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कई नए उपाय किए जा रहे हैं। इस बार प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए पहली बार "डोम सिटी" बना रहा है। चलिए जानते हैं इस डोम सिटी के बारे में...

PunjabKesari

डोम सिटी का निर्माण और उसकी खासियत

डोम सिटी को महाकुंभ क्षेत्र के अरेल इलाके में तैयार किया गया है। यहां 22 बड़े स्ट्रक्चर्स बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक डोम 15 फीट की ऊंचाई पर फाइबर शीट से बना है। डोम सिटी में कुल 84 डोम और करीब दो सौ वुडन कॉटेज बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक डोम के नीचे चार-चार वुडन कॉटेज होंगे। हर डोम में एक बड़ा कमरा होगा, जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डोम बुलेट प्रूफ हैं और चारों ओर रंगीन पर्दे से ढके हुए हैं, जिनको रिमोट से खोला और बंद किया जा सकता है। हर डोम में टॉयलेट और बाथरूम भी अटैच्ड होंगे। इसके अलावा डोम के बाहर एक ओपन एयर स्पेस रहेगा, जहां आप कुर्सी और मेज लगाकर बैठ सकते हैं और मां गंगा के दर्शन का आनंद ले सकते हैं।

डोम सिटी में एक बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनेगा, जहां नियमित रूप से आरती की जाएगी। साथ ही डोम सिटी में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा यहां एक योगा क्षेत्र भी बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु योगाभ्यास कर सकेंगे।

डोम सिटी में रहने का किराया

PunjabKesari

डोम सिटी में रहने के लिए काफी खास किराया तय किया गया है। स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और बाद के दिनों में डोम का किराया लगभग 1,11,000 रुपए रहेगा। बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने का किराया 81,000 रुपए होगा। वहीं वुडन कॉटेज में रहने के लिए आम दिनों में 41,000 रुपए का खर्च आएगा। स्नान तिथियों और महापर्व पर वुडन कॉटेज का किराया 61,000 रुपए रहेगा। इन किरायों में नाश्ता और खाना भी शामिल रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!