Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Sep, 2023 11:57 AM

किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलने की चाहत में लग जाती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा में रहने वाली मानसर की पुष्पलता यादव के साथ भी हुआ है। जिन्होंने अपने पढ़ने-लिखने की लगन और मेहनत से 2017 में देश के सभी कठिन परीक्षाओं में...
नेशनल डेस्क: किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलने की चाहत में लग जाती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा में रहने वाली मानसर की पुष्पलता यादव के साथ भी हुआ है। जिन्होंने अपने पढ़ने-लिखने की लगन और मेहनत से 2017 में देश के सभी कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC का एग्जाम क्लियर कर 80वां रैंक हासिल कर इतिहास रच डाला। आईए जानते है एक महिला , पत्नी और मां होने के साथ -साथ कैसे बनीं IAS अफसर....
पुष्पलता ने जो मुकाम हासिल किया है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन है जिसके दम पर उन्होंने आपने इस लक्ष्य को पुरा किया है। हरियाणा के रेवरी जिले में एक छोटे से गांव कुसबुरा की रहने वाली पुष्पलता ने अपने स्कूली शिक्षा को गांव से ही पूरा किया। इसके बाद 2016 में अपनी BSC को पूरा कर पोस्ट ग्रेजुएशन और साथ ही MBA भी किया है।

शादी से पहले भी पुष्पलता ने निजी क्षेत्र में 2 साल नौकरी की और उसके बाद स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में बातौर manager का कार्यभार संभाला। इस के बाद उनकी 2011 में शादी हो गई और वे मनसर आ कर रहने लगी। शादी के 4 साल बाद उनहोंने सिविल परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन उस वक्त वे सिर्फ एक पत्नी ही नहीं बल्कि 2 साल के बेटे की मां भी थी।
पति और अपने ससुराल वालों की सपोर्ट से पुष्पलता ने इस चुनौती स्वीकार किया और पुरे मन से तैय़ारी करने में लग गई। पुष्पलता के बेटे को उनके पति ने संभाला और सुबह 4 बजे से लेकर देर रात तक उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा। जिसके चलते उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया और अपने लक्ष्य को सफलता से पूरा किया। हालांकि ये मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ है। 2 बार प्रयास करने पर परीक्षा में सफल न होने के बाद, आपने आप को आगे बढ़ने से नहीं रोका और तीसरे प्रयास में परीक्षा को और अपने लक्ष्य को हासिल किया अब वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है।