शानदार जीत, करोड़ों दिलों को गर्व से भर दिया...चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर राहुल गांधी

Edited By Updated: 09 Mar, 2025 11:56 PM

rahul gandhi on india s victory in champions trophy

कांग्रेस ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत की सराहना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन सचमुच प्रेरणादायी है। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत की सराहना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन सचमुच प्रेरणादायी है। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अभूतपूर्व तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "एक अभूतपूर्व टीम प्रयास के परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली।" उन्होंने कहा, "कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी सदस्यों ने शानदार प्रदर्शन किया! आपकी उपलब्धि 140 करोड़ दिलों को गर्व से भर देती है।" कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस जीत ने अरबों भारतीयों का दिल जीत लिया है। 


गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा वाकई प्रेरणादायक रहा। बधाई हो, चैंपियंस!'' कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए ‘मेन इन ब्ल्यू' को धन्यवाद।'' 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "टीम इंडिया ने यह उपलब्धि टीम के हर खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हासिल की है। इस शानदार सफलता के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं। जय हिंद।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!