Railway New Rules: टिकट कैंसिल किया तो डूब जाएगा पूरा पैसा! रेलवे ने बंद कर दी ये सुविधा

Edited By Updated: 18 Jan, 2026 10:10 PM

railway new rules if you cancel your ticket you will lose all your money

वंदे भारत एक्सप्रेस की शानदार सफलता के बाद अब देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली इस अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। तेज रफ्तार...

नेशनल डेस्क : वंदे भारत एक्सप्रेस की शानदार सफलता के बाद अब देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली इस अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। तेज रफ्तार और हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए नया अनुभव देने वाली है, लेकिन इसमें सफर करने से पहले यात्रियों को अपनी जेब और यात्रा योजना को लेकर खासा सतर्क रहना होगा।

रेलवे ने इस प्रीमियम ट्रेन के लिए टिकट रिफंड और कैंसलेशन के बेहद सख्त नियम लागू किए हैं। अगर टिकट बुकिंग में जल्दबाजी हुई या बाद में प्लान बदला, तो यात्रियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कैंसलेशन में जरा सी देर, पूरा पैसा गया

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर यात्री ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं कराता, तो उसे एक रुपया भी रिफंड नहीं मिलेगा। यानी पूरा किराया जब्त हो जाएगा।

कन्फर्म टिकट को यदि ट्रेन चलने से 72 घंटे से अधिक पहले कैंसिल किया जाता है, तो किराए का 25 प्रतिशत काट लिया जाएगा। वहीं, 72 घंटे से 8 घंटे के बीच टिकट कैंसिल करने पर रेलवे 50 प्रतिशत किराया काटेगा और सिर्फ आधी रकम ही वापस मिलेगी।

RAC और ज्यादातर कोटा खत्म

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) की सुविधा को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। यानी कन्फर्म टिकट न होने पर आधी सीट या यात्रा की गारंटी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने साफ किया है कि इस ट्रेन में सभी तरह के कोटा लागू नहीं होंगे। केवल महिला कोटा, दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन और ड्यूटी पास मान्य होंगे। किसी भी प्रकार का वीआईपी या अन्य सामान्य कोटा इस प्रीमियम ट्रेन में नहीं चलेगा। इतना ही नहीं, इस ट्रेन के लिए न्यूनतम किराया दूरी 400 किलोमीटर तय की गई है। यानी अगर कोई यात्री इससे कम दूरी की यात्रा करता है, तब भी उसे 400 किलोमीटर का ही किराया देना होगा।

हवाई सफर जैसा अनुभव, जमीन पर

हावड़ा–गुवाहाटी रूट पर शुरू हुई यह पूरी तरह वातानुकूलित स्लीपर ट्रेन खास तौर पर रात की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई है। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन इस रूट पर यात्रा का समय करीब ढाई घंटे तक कम कर देगी। रेलवे का मकसद यात्रियों को किफायती किराए में एयरलाइन जैसा अनुभव देना है। यही वजह है कि टिकट कैंसलेशन और रिफंड के नियम भी काफी हद तक हवाई यात्रा की तर्ज पर बनाए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!