ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले पर पैसों की बारिश, अब रेलवे ने किया प्रमोशन का ऐलान

Edited By Rahul Singh,Updated: 02 Aug, 2024 12:06 PM

railways announced promotion for olympic medalist swapnil kusale

पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को भारतीय रेलवे द्वारा प्रमोशन और इनाम दिया जाएगा। स्वप्निल को रेलवे की तरफ से अब एक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें OSD...

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को भारतीय रेलवे द्वारा प्रमोशन और इनाम दिया जाएगा। स्वप्निल को रेलवे की तरफ से अब एक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) का पद सौंपा जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे की ओर से उन्हें एक इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी।

स्वप्निल के भारत आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारियाँ भी की जा रही हैं। स्वप्निल ने फाइनल राउंड में 45.4 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, हालांकि एक समय वह छठे स्थान पर चले गए थे। भारतीय निशानेबाज ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अंततः तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। यह भारत के ओलंपिक इतिहास में निशानेबाजी में तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भी निशानेबाजी में कांस्य पदक जीते थे।

स्वप्निल कुसाले ने अपनी सफलता पर कहा, "आज मेरी धड़कनें बहुत तेज थीं। मैंने अपनी सांसों पर नियंत्रण रखा और सामान्य खेल प्रदर्शन किया। इस स्तर पर सभी खिलाड़ी लगभग समान होते हैं।" उन्होंने भारतीय रेलवे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें 365 दिनों की छुट्टी दी गई है ताकि वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। स्वप्निल ने अपनी निजी कोच दीपाली देशपांडे को भी धन्यवाद दिया, जिन्हें उन्होंने अपनी मां जैसा मानते हुए उनकी मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!