Rajasthan: कांग्रेस ‘वोट चोरी' के खिलाफ चलाएगी एक महीने का हस्ताक्षर अभियान

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 06:09 PM

rajasthan congress will run a month long signature campaign against vote theft

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘वोट चोरी' के खिलाफ राज्य में एक महीने का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘वोट चोरी' के खिलाफ राज्य में एक महीने का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के बजाए आम आदमी के लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
- Bank Jobs 2025: 13,217 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन


15 सितंबर से शुरू होगा अभियान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके विरोध में राजस्थान में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। चतुर्वेदी ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी जिला, ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने इलाके में जनता के बीच जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही। इस धांधली के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार ज्ञापन पर आम लोगों के हस्ताक्षर लेंगी।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों को सात दिन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कर इस अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिए है। चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने और ‘भारतीय जनता पार्टी' द्वारा लोकतंत्र पर लगातार किए जा रहे प्रहार के खिलाफ कांग्रेस देशभर में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान चला रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!