Edited By Yaspal,Updated: 24 Mar, 2023 09:46 PM

राजस्थान के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है
नेशनल डेस्कः राजस्थान के जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गलती से एक मिसाइल चल गई। घटना के समय पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक इकाई का वार्षिक अभ्यास जारी था। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एक इकाई के वार्षिक अभ्यास के दौरान गलती से मिसाइल चलने का मामला सामने आया है। प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल सुरक्षित रूप नष्ट हो गई। हालांकि मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। उन्होंने कहा, "किसी भी कर्मचारी और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है।"