संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सचिन पायलट के जिले का प्रभारी बनाया

Edited By Updated: 27 Sep, 2023 07:07 PM

ramesh bidhuri parliament made him in charge of sachin pilot s district

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा पार्टी ने संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा पार्टी ने संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें राजस्थान के टोंक जिले का पार्टी प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान चुनाव में बिधूड़ी सचिन पायलट के गढ़ टोंक में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। बिधूड़ी दिल्ली की दक्षिणी दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य हैं। हाल ही में संसद के विशेष सत्र में बिधूड़ी ने सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली पर अभद्र बयानबाजी की थी, जिसके बाद उनकी खूब किरकरी हुई थी। 

क्या बोले थे भाजपा सांसद 
बता दें कि, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां' विषय पर चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दानिश अली ने कहा कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। 

राजनाथ सिंह ने जताया था खेद
पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने कहा कि बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। शोर-शराबा जारी रहने पर सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।'' वहीं, कुछ दिन पहले उनकी टिप्पणी के लिए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दानिश अली के टिप्पणियों की भी जांच करनी चाहिए
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा थाकि लोकसभा अध्यक्ष को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के ‘अशोभनीय' आचरण और टिप्पणियों की भी जांच करनी चाहिए। अली के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने हाल में लोकसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में दुबे ने अली पर लोकसभा में विधूड़ी के भाषण के दौरान टोका-टोकी करने तथा अप्रिय टिप्पणियां करने का आरोप लगाया एवं कहा कि उनके ऐसा करने का मकसद उन्हें (बिधूड़ी को) उकसाना था कि वह अपना धैर्य खो दे।

पीएम के लिए किया था 'नीच' शब्द का इस्तेमाल
दुबे ने आरोप लगाया कि अली ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘बहुत ही आपत्तिजनक और अपमानजनक' टिप्पणी की। भाजपा नेता ने दावा किया कि उन्होंने (अली ने) ‘नीच' शब्द का इस्तेमाल किया जो ‘किसी भी देशभक्त जन प्रतिनिधि के लिए अपना संयम खो देने और ऐसी अशोभनीय शब्द बोलकर उनके जाल में फंस जाने के लिए ' काफी है। साथ ही, दुबे ने स्पष्ट शब्दों में बिधूड़ी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी सभ्य समाज उन्हें सही नहीं ठहरा सकता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!