नड्डा और शाह आज आएंगे जयपुर...राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी मध्य प्रदेश का दौरा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 27 Sep, 2023 05:26 AM

read the country s big news in morning news brief

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आएंगे।

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आएंगे। दोनों नेता भाजपा की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के साथ ही चुनाव से संबंधित प्रदेश स्तरीय सभी विषयों पर भी चर्चा करेंगे। 
PunjabKesari
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को मध्य प्रदेश का एक-दिवसीय दौरा करेंगी और इस दौरान वह राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान इंदौर में ‘इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023' में भाग लेंगी और जबलपुर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की नई इमारत की आधारशिला रखेंगी।

मणिपुर में लापता छात्रों की हत्या : सीबीआई टीम इंफाल पहुंचेगी 
विशेष निदेशक अजय भटनागर की अगुवाई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों का एक दल उन दो छात्रों के ‘अपहरण एवं हत्या' की जांच के लिए बुधवार को विशेष विमान से इंफाल पहुंचेगा, जो मणिपुर में छह जुलाई को लापता हो गए थे। मणिपुर सरकार द्वारा सीबीआई को यह मामला सौंपे जाने के कुछ ही घंटों के भीतर यह निर्णय लिया गया। 

उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे राजस्थान के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर रहेंगे और झुंझुनू, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यहां बताया कि धनखड़ नई दिल्ली से राजस्थान पहुंचेंगे जहां सबसे पहले वह बिट्स पिलानी संस्थान जाएंगे और वहां उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

राजस्थान चुनावः सीएम गहलोत लोगों से संवाद के लिए आज से जिलों का शुरू करेंगे दौरा 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने 'मिशन-2030' के बारे में लोगों से संवाद के लिए बुधवार से जिलों का दौरा शुरू करेंगे। इसके तहत वह पहली बैठक जयपुर में बिड़ला सभागार में करेंगे। गहलोत की यात्राओं का यह नौ दिवसीय कार्यक्रम राज्य में आदर्श आचार संहिता से पहले होने जा रहा है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे गुजरात का दौरा 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 29 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में संघ की संगठनात्मक बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मंगलवार से गुजरात के दौरे पर रहेंगे। भागवत मंगलवार शाम सूरत पहुंचेंगे। संघ के गुजरात के मीडिया प्रभारी विजय ठाकर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वह (भागवत) बुधवार को अंग दान के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘डोनेट लाइफ' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भारत की नजरें पहली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप' करने पर 
कप्तान रोहित शर्मा की नजरें यहां बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करके विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर लगी होंगी। भारत ने वनडे प्रारूप में कभी आस्ट्रेलिया का सफाया नहीं किया है। दोनों में से कोई भी टीम अपनी धरती पर या दूसरे की मेजबानी में यह श्रेय हासिल नहीं कर सकी है । 

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!