RRB Recruitment 2025: रेलवे में 6238 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:53 PM

rrb recruitment 2025 bumper recruitment for 6238 posts in railways

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर कुल 6238 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के...

नेशनल डेस्क: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर कुल 6238 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज जानी 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Post Details and Salary
- टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए कुल 183 पद हैं, जिनका वेतन स्तर लेवल-5 (प्रारंभिक वेतन ₹29,200) रखा गया है।
- टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 6,055 पद खाली हैं, जिनका वेतन स्तर लेवल-2 (प्रारंभिक वेतन ₹19,900) है।

Eligibility Criteria
उम्मीदवार के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंस्ट्रूमेंटेशन में ग्रेजुएशन या तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना आवश्यक है।

Age Limit
- टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक है।
- टेक्नीशियन ग्रेड-III पद: आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।
- सभी उम्मीदवारों के लिए 1 जुलाई 2025 को आयु की गणना की जाएगी। नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Application Fee
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें से ₹400 शुल्क कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में भाग लेने पर वापस मिलेगा।
- SC/ST/OBC/महिला/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/ईबीसी वर्ग के लिए शुल्क ₹250 है, जो CBT में पास होने पर पूरी राशि वापस की जाएगी।

Selection Process
इस भर्ती में चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जिसकी अवधि 90 मिनट और प्रश्न संख्या 100 होगी। नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

Important Dates
- आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025

- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025

- आवेदन फॉर्म सुधार की विंडो: 1 से 10 अगस्त 2025

How to apply?
उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें। अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!