Maharashtra: सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार को 2.2 करोड़ का मुआवजा

Edited By Updated: 10 May, 2025 04:37 PM

rs 2 2 crore compensation to the family of a person killed in a road accident

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक लोक अदालत ने साल 2023 में एक सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को शनिवार को 2.2 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक लोक अदालत ने साल 2023 में एक सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को शनिवार को 2.2 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश एसबी अग्रवाल ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) के सदस्य एसएन शाह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव ईश्वर सूर्यवंशी की उपस्थिति में दावेदारों को चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि यह इस साल जिले में सड़क हादसे से जुड़े मामले में दी गई सबसे बड़ी मुआवजा राशि है।

प्रदीप नागतिलक (44) महाराष्ट्र के डोंबिवली में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन असुंतलित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में प्रदीप और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत व्यक्ति की पत्नी, माता-पिता और दोनों बच्चों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया।

ये भी पढ़ें...
- IMF का पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना निराशाजनक: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को ऋण मंजूर करना 'चौंकाने वाला और निराशाजनक' है। गोगोई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब आईएमएफ ने मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत पाकिस्तान को लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर तत्काल जारी करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!