Edited By Yaspal,Updated: 05 Jul, 2021 10:28 PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट ''कोविड 19 दि रेस टू फिनिशिंग लाइन'' में दावा किया गया है कि महामारी से बचाव एकमात्र साधन टीकाकरण है। वैश्विक आंकड़ों से पता चला है कि कोरोना की तीसरी
नेशनल डेस्कः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट 'कोविड 19 दि रेस टू फिनिशिंग लाइन' में दावा किया गया है कि महामारी से बचाव एकमात्र साधन टीकाकरण है। वैश्विक आंकड़ों से पता चला है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के मध्य में आ सकती है और सितंबर में तीसरी लहर के मामले पीक पर होंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीसरी लहर में कोविड के मरीज दूसरी लहर के 1.7 गुना ज्याजा हो सकत हैं। इस रिपोर्ट में एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि सात मई को भारत ने कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के आधार पर 21 अगस्त के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 21 अगस्त से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ यह कम से कम एक महीने तक बढ़ते रहेंगे जब तक चरम पर नहीं पहुंच जाते। यह स्थिति सितंबर में बन सकती है। हालांकि, वर्तमान हालात यह दर्शाते हैं कि देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई है।