करतारपुर के रास्ते जासूसी-पाकिस्तानी मैडम N का खुलासा, भारत में 500 जासूसों का नेटवर्क बनाने की थी बड़ी साजिश

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 07:16 PM

security agencies madam n naushaba shahzad masood lahore isi

भारत में जासूसी के मामलों की जांच के दौरान सामने आए एक नाम ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है — 'मैडम N'। अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान हो चुकी है और उसका असली नाम है नौशाबा शहजाद मसूद, जो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। भारत में सोशल मीडिया...

नई दिल्ली: भारत में जासूसी के मामलों की जांच के दौरान सामने आए एक नाम ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है — 'मैडम N'। अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान हो चुकी है और उसका असली नाम है नौशाबा शहजाद मसूद, जो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। भारत में सोशल मीडिया के ज़रिए अपना जाल फैलाने वाली यह महिला, दरअसल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर एक बड़े नेटवर्क को संचालित कर रही थी।

 क्या था 'मैडम N' का मिशन?

नौशाबा पर आरोप है कि वह भारतीय युवाओं, खासकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और सिख-हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों को पाकिस्तान भ्रमण के नाम पर अपने संपर्क में लाती थी। इन यात्राओं के दौरान वह उन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI अधिकारियों से मिलवाती थी — ताकि उन्हें स्लीपर सेल्स का हिस्सा बनाया जा सके। ये मुलाकातें कोई सामान्य पर्यटन नहीं थीं, बल्कि भारत में जासूसी नेटवर्क को खड़ा करने की साजिश का हिस्सा थीं।

पाकिस्तान की 'मेहमाननवाज़ी' के पीछे का सच

सूत्रों के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में नौशाबा करीब 3000 भारतीय नागरिकों और 1500 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों को पाकिस्तान ले जा चुकी है। इनमें से कई लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और लाखों फॉलोअर्स रखते हैं। इन इन्फ्लुएंसर्स को चकाचौंध भरे वादों और पाकिस्तान घूमने के ऑफर्स देकर लुभाया गया — लेकिन असल मकसद कुछ और ही था।

दिल्ली स्थित पाक दूतावास में गहरी पकड़

नौशाबा की दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में भी मजबूत पकड़ बताई जा रही है। वह सीधे फर्स्ट सेक्रेटरी (वीज़ा) सुहैल कमर, काउंसलर (ट्रेड) उमर शेरयार और एक छुपे हुए ISI अधिकारी दानिश, जो वीज़ा विभाग में तैनात है, से जुड़ी हुई थी। एक फोन कॉल पर भारत से पाकिस्तान जाने वाला वीज़ा जारी कर दिया जाता था — भले ही तकनीकी रूप से भारत से पाकिस्तान के लिए टूरिस्ट वीज़ा संभव नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ बड़ा खुलासा

भारत में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया, उनकी पूछताछ में लगातार 'मैडम N' का नाम सामने आ रहा था। यह ऑपरेशन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, एक बड़ा नेक्सस सामने आया, जिसमें ISI की महिला एजेंट नौशाबा भारत में स्लीपर सेल खड़ा करने के मिशन पर थी। इसका मुख्य केंद्र करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से भारत-पाक नागरिकों का संपर्क बनाना था।

क्या है अब अगला कदम?

सुरक्षा एजेंसियां अब नौशाबा द्वारा बनाए गए पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुट गई हैं। यह माना जा रहा है कि कई और प्रभावशाली चेहरे इस जाल में फंसे हो सकते हैं। भारत में पाकिस्तान प्रायोजित जासूसी की यह रणनीति सोशल मीडिया के ज़रिए एक नई शक्ल में सामने आई है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

कौन है 'मैडम N'

  • 'मैडम N' का असली नाम: नौशाबा शहजाद मसूद (लाहौर निवासी)

  • जिम्मेदारी: भारत में 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा करना

  • लक्ष्य समूह: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, सिख और हिंदू समुदाय

  • संपर्क: पाक दूतावास के अधिकारियों और ISI एजेंट्स से सीधा जुड़ाव

  • ऑपरेशन: करतारपुर कॉरिडोर और वीज़ा सिस्टम का दुरुपयोग

  • नतीजा: अब तक 4500+ भारतीयों को पाकिस्तान में भेज चुकी है

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!