ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के हमले बाद बढ़ाई गई  भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा

Edited By Tanuja,Updated: 21 Mar, 2023 03:58 PM

security up near indian mission in uk post vandalism by pro khalistanis

ब्रिटेन में एक दिन पहले खालिस्तान समर्थकों द्वारा उपद्रव मचाए जाने के बाद भारतीय उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्कॉटलैंड यार्ड ने इस...

लंदन: ब्रिटेन में एक दिन पहले खालिस्तान समर्थकों द्वारा उपद्रव मचाए जाने के बाद भारतीय उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्कॉटलैंड यार्ड ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भारत ने ब्रिटेन से इस हमले में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया था। घटना के बाद हिंसक उपद्रव के संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

 

नयी दिल्ली में, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को कहा कि भारत ने ब्रिटेन से लंदन में अपने मिशन पर भारतीय ध्वज को उतारने में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने के लिए कहा है। इस घटना के बाद, भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया और मिशन में “सुरक्षा व्यवस्था के अभाव” के बारे में जवाब मांगा। क्वात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त को तलब किया गया और उनसे मांग की गई कि लंदन की घटना के मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और अभियोग चलाया जाए।

 

इस बीच, खालिस्तान-समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और इसे क्षति पहुंचाई। भारतीय-अमेरिकियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले को लेकर ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज' (एफआईआईडीएस) ने कहा, ‘‘हम लंदन के साथ-साथ सैन फ्रांसिस्को में भी कानून-व्यवस्था की विफलता से चकित हैं, जहां कुछ कट्टरपंथी अलगाववादियों ने भारत के राजनयिक मिशन पर हमला किया।'' हालांकि, क्वात्रा ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने की खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।

 

कैनबरा में, पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में खालिस्तान समर्थक सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद के बाहर एकत्र हुए। उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का यह प्रयास नाकाम रहा और तिरंगा शान से लहरा रहा है। इसके साथ ही ‘इंडिया हाउस' में अब एक बड़ा तिरंगा लगाया गया है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि सुरक्षा स्टाफ के दो सदस्यों को मामूली चोटें आयी हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

परिसर की अतिरिक्त सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि वह सुरक्षा मामलों पर चर्चा नहीं करेगी। विदेश कार्यालय में मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा कि वह ‘‘स्तब्ध'' हैं और सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को ‘‘गंभीरता'' से लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मिशन तथा उसके कर्मियों की अखंडता के खिलाफ उठाया गया यह कदम पूरी तरह अस्वीकार्य कृत्य है। ब्रिटेन सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को हमेशा गंभीरता से लेगी।''  घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह ‘‘हिंसक अव्यवस्था और तोड़फोड़'' की निंदा करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे शहर में इस तरह के बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है।'' भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को ‘‘शर्मनाक'' और ‘‘पूरी तरह अस्वीकार्य'' बताया। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!