बीजेपी के साथ नजदीकी की अटकलों को लेकर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - कांग्रेस से कुछ मतभेद हैं

Edited By Rahul Rana,Updated: 19 Jun, 2025 03:07 PM

shashi tharoor said i have some differences of opinion with my party

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कुछ मुद्दों पर उनके विचार पार्टी की सोच से अलग हैं और वे इस बारे में पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे। थरूर और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरी कई दिनों से महसूस की जा रही थी।

National Desk : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कुछ मुद्दों पर उनके विचार पार्टी की सोच से अलग हैं और वे इस बारे में पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे। थरूर और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरी कई दिनों से महसूस की जा रही थी। जब भारत सरकार ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर को सौंपा, तब भी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई थी, क्योंकि कांग्रेस की ओर से थरूर का नाम इस प्रतिनिधिमंडल के लिए आधिकारिक तौर पर प्रस्तावित नहीं किया गया था।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कांग्रेस सरकार से सवाल कर रही थी, वहीं थरूर उसी सरकार के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर देश के बाहर उन सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले भी कई बार पार्टी और थरूर के बीच मतभेद खुलेआम सामने आ चुके हैं।

 

Thirivananthapuram | Congress MP Shashi Tharoor says, "I have been working in Congress for the past 16 years. I have some differences of opinion with the party, and I will discuss them inside the party...Today I don't want to speak it. I need to meet and talk, let the time come,… pic.twitter.com/LJ7ZR3n7t0

— ANI (@ANI) June 19, 2025

शशि थरूर ने क्या कहा?


पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, "मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर उन पर चर्चा करूंगा। आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा। पीएम के साथ चर्चा केवल सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से संबंधित मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के साथ खड़े हों। जब देश को मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं।"

पीएम मोदी की तारीफ ने बढ़ाई अटकलें

शशि थरूर ने कई अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने एस. जयशंकर को विदेश मंत्री और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री बनाए जाने पर भी खुशी जताई थी, जो कि उनके करीबी दोस्त माने जाते हैं। इसके अलावा थरूर समय-समय पर पीएम मोदी और उनके फैसलों की भी सराहना करते रहे हैं। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थरूर ने पनामा में 2016 और 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख किया था, जिससे कांग्रेस नेता उदित राज नाराज हो गए और उन्होंने थरूर को ‘सुपर बीजेपी प्रवक्ता’ कहकर आलोचना की थी।

यह भी पढ़े : UPI AutoPay से कट रहे हैं पैसे? 30 सेकंड में ऐसे करें बंद, नहीं लगेंगे अनचाहे चार्ज

 

पीएम मोदी ने कही थी ये बात


इस साल मई में, जब पीएम मोदी केरल के विजिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करने गए थे, तब तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी वहां मौजूद थे। थरूर ने मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। इस दौरान पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और शशि थरूर की ओर इशारा करते हुए कहा था कि आज का यह आयोजन कई लोगों की नींद उड़ा देगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!