शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा खुलासा: मौत से पहले खालीपेट लिया था ये हैवी डोज इंजेक्शन, घर से मिली हैं एंटी-एजिंग दवाएं

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 10:10 PM

shefali jariwala shefali jariwala death shefali anti aging injection

‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लाखों फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। परिवार और करीबी दोस्त जहां पूरी तरह टूट चुके हैं, वहीं फैंस भी इस...

नेशनल डेस्क: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लाखों फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। परिवार और करीबी दोस्त जहां पूरी तरह टूट चुके हैं, वहीं फैंस भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे। सोशल मीडिया पर हजारों लोग शेफाली को याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी ने उन्हें "जिंदादिल इंसान" कहा, तो किसी ने लिखा—"इतनी जल्दी कोई कैसे जा सकता है?"

वहीं अब इस शैफाली की मौत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जांच के मुताबिक, 27 जून को पूजा के दौरान दिनभर उपवास रखा गया था। दोपहर को शेफाली ने अपनी नियमित एंटी‑एजिंग इंजेक्शन ली – जो वह पिछले 8 वर्षों से हर महीने ले रही थीं। पुलिस इसे कार्यात्मक कारण मान रही है जिससे दिल पर असर हुआ हो। हालांकि, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी।

जांच में सामने आया कि बीती रात करीब 11 बजे शेफाली को अचानक ठंड लगने लगी। इसके बाद उन्हें हठात बैचैनी, संभवतः दौरा पड़ा और वे गिर पड़ीं। मौके पर उनके पति पराग त्यागी, मां और अन्य पारिवारिक लोग मौजूद थे। एफएसएल टीम को उनके घर से एंटी‑एजिंग मेडिकेशन, ब्यूटी ऑयल्स, गैस्ट्रो से जुड़ी दवाओं का पेटी मिला है। इसमें दिल के दौरे से कैसे संबंधित हो सकते हैं, इसकी छानबीन की जाएगी।
 
अब तक 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं – जिसमें परिवार के सदस्य, घरेलू स्टाफ और डॉक्टर शामिल हैं। पुलिस ने अब तक Accidental Death Report (ADR) दर्ज कर ली है, जबकि किसी भी पारिवारिक झगड़े की जानकारी से साफ इंकार किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की राह देखी जा रही है – जिसके आधार पर ही आगे की चिकित्सीय या कानूनी कार्रवाई निर्धारित होगी। वहीं शेफाली का अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारे शमशान घाट में किया गया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!