Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Jun, 2025 03:08 PM

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 'स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग' (SOL) के 18 वर्षीय छात्र अर्शकृत सिंह ने अपनी एक महिला दोस्त महक (उम्र 18) की कथित तौर पर चाकू मारकर और गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद...
नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय के 'स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग' (SOL) के 18 वर्षीय छात्र अर्शकृत सिंह ने अपनी एक महिला दोस्त महक (उम्र 18) की कथित तौर पर चाकू मारकर और गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में उसने उसके शव को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित संजय वन में जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सनसनीखेज वारदात एकतरफा प्यार का नतीजा बताई जा रही है।
रविवार को हुई घटना, घर नहीं लौटी छात्रा
पुलिस के अनुसार यह वीभत्स घटना रविवार (1 जून) को हुई। महक जो एसओएल में बीए इंग्लिश (ऑनर्स) की छात्रा थी और जहांगीरपुरी की रहने वाली थी सुबह अपनी कक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया उसने आखिरी बार दोपहर के आसपास अपनी माँ को बताया था कि वह जल्द ही घर आ जाएगी। जब वह नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में भीषण हादसा: हॉट मेटल गिरने से 5 ठेका मजदूर झुलसे, कई गंभीर
पुलिस ने किया खुलासा
शाम को छात्रा के परिवार को आरोपी अर्शकृत सिंह के पिता का फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे पर संजय वन में चाकू से हमला किया गया है और उसका पीतमपुरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसके बाद छात्रा के माता-पिता अपनी बेटी की तलाश में संजय वन गए लेकिन वह नहीं मिली। अधिकारी ने बताया, पीड़िता और अर्शकृत के बीच संपर्क और पिछली कहासुनी के आधार पर शिकायतकर्ता (छात्रा के परिवार) ने आरोप लगाया कि उसने छात्रा का अपहरण कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बड़ा बदलाव: अब JNU में नहीं होगा कुलपति, जानिए क्या रखा गया नया नाम?
सोमवार को महरौली पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित विस्तृत जांच शुरू की गई। एसओएल में बी.कॉम प्रथम वर्ष का छात्र और रानी बाग का निवासी अर्शकृत सिंह को जल्द ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार लगातार पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
संजय वन में हुई हत्या की वारदात
आरोपी अर्शकृत ने पुलिस को बताया कि उसने महिला मित्र महक को संजय वन में बुलाया था। इसके बाद वह उसे जंगल में एक सुनसान इलाके में ले गया और वहाँ चाकू मारकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा की हत्या करने के बाद उसने शव को जलाने की कोशिश की और मौके से भाग गया।
पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और एकतरफा प्रेम के घातक परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।