UPI Service: PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Jun, 2025 04:40 PM

smartphone digital india feature phone  upi payments phonepe

अब स्मार्टफोन न होने का मतलब यह नहीं कि आप डिजिटल इंडिया से दूर हैं। अगर आपके पास सिर्फ फीचर फोन है, तो भी आप अब UPI पेमेंट कर सकते हैं — वो भी बिना इंटरनेट के! PhonePe ने एक बड़ा कदम उठाते हुए UPI को फीचर फोन यूज़र्स तक पहुंचाने के लिए Gupshup के...

नेशनल डेस्क:  अब स्मार्टफोन न होने का मतलब यह नहीं कि आप डिजिटल इंडिया से दूर हैं। अगर आपके पास सिर्फ फीचर फोन है, तो भी आप अब UPI पेमेंट कर सकते हैं — वो भी बिना इंटरनेट के! PhonePe ने एक बड़ा कदम उठाते हुए UPI को फीचर फोन यूज़र्स तक पहुंचाने के लिए Gupshup के GSPay को खरीद लिया है। इस पहल से देश के करोड़ों ऐसे यूजर्स जो अभी भी सामान्य की-पैड वाले मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, वे भी अब QR कोड स्कैन करके या नंबर डालकर आसानी से पैसे भेज और पा सकेंगे।

GSPay क्या है और कैसे काम करता है?

GSPay एक खास मोबाइल टेक्नोलॉजी है, जिसे Gupshup ने 2023 में लॉन्च किया था। यह NPCI के 123PAY प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी खासियत यह है कि यह SMS के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है — यानी इंटरनेट की जरूरत नहीं!

PhonePe ने GSPay को खरीदकर अब इस टेक्नोलॉजी को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ दिया है और आने वाले 3 महीनों में फीचर फोन के लिए खुद का एक UPI ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है।

फीचर फोन यूज़र्स कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आपके पास फीचर फोन है, तो बस इतना करें:

  1. *डायल करें 99#

  2. बैंक का नाम चुनें

  3. डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट डालें

  4. एक UPI पिन सेट करें

  5. बस, आपकी UPI ID तैयार!

इसके बाद आप आसानी से पैसा भेज सकते हैं, मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं और बैलेंस भी चेक कर सकते हैं — वो भी बिना इंटरनेट के!

क्यों है यह बड़ा कदम?

भारत में करोड़ों लोग अब भी फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये सर्विस डिजिटल भुगतान को गांवों और कस्बों तक पहुंचाने में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। छोटे दुकानदार, किसान, और बुज़ुर्ग जो स्मार्टफोन से दूरी बनाए रखते हैं, उनके लिए यह सर्विस बेहद फायदेमंद है। PhonePe का यह प्रयास न केवल डिजिटल इन्क्लूजन को बढ़ावा देगा बल्कि पूरे भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था के सपने को और मजबूती देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!