सामने आई सोनम की वेडिंग फोटोज: पहले ही चेहरे पर दिख गया था वो सच... जो राजा की मौत के बाद आया सामने

Edited By Radhika,Updated: 19 Jun, 2025 04:28 PM

sonam did not look happy in the wedding photos

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी की शादी के वीडियो और एल्बम जांच का हिस्सा बन गए हैं। शादी में सोनम का चेहरा 'भावशून्य' था, सिर्फ कैमरामैन के कहने पर ही मुस्कुराती थी।

नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी की शादी के वीडियो और एल्बम जांच का हिस्सा बन गए हैं। शादी में सोनम का चेहरा 'भावशून्य' था, सिर्फ कैमरामैन के कहने पर ही मुस्कुराती थी। दावा है कि जबरदस्ती शादी के कारण उसने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी, जिसकी शुरुआत सगाई के बाद से ही हो गई थी।
PunjabKesari

शादी के वीडियो में भी दिखी 'भावशून्य'-

 इंदौर में राजा और सोनम की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के वीडियो और फोटो एल्बम में जहाँ राजा रघुवंशी खुशी से चहकते और रील्स बनवाते दिख रहा है, वहीं सोनम का चेहरा ज्यादातर समय भावशून्य और किसी गहरी सोच में डूबा नज़र आता है। सगाई, रोका, हल्दी, सात फेरे और विदाई जैसे सभी रस्मों के दौरान भी वह केवल कैमरामैन के 'स्माइल प्लीज' कहने पर ही हल्की मुस्कान देती दिखी। वरमाला के समय रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाते वक्त ही उसने एक 'जबरदस्ती की मुस्कान' बिखेरी, जो उसके अंदर चल रही उथल-पुथल को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें-http://फर्जी लाश, नकली पहचान: राज और सोनम ने रची थी क्राइम की ऐसी कहानी, पुलिस भी रह गई हक्की- बक्की

सगाई के एक वीडियो में सोनम और राजा मज़ेदार वचन लेते दिखे, जहाँ राजा 3 वचनों पर उत्साह से 'हाँ' कह देता है, लेकिन सोनम एक भी वचन पर सहमति नहीं जताती। इस दौरान एंकर भी सोनम के जवाब से हैरान रह जाता है और दर्शक हंसी-मज़ाक के माहौल में तालियाँ बजाते हैं। यह घटनाक्रम अब हत्या की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

जबरदस्ती शादी का दावा और माँ से झगड़ा

राजा के परिवार के बयानों से यह बात सामने आई है कि सोनम ने अपनी माँ को सगाई से पहले अपने प्रेमी राज कुशवाहा के बारे में बताया था और शादी के लिए साफ मना कर दिया था। उसने अपनी माँ को यह चेतावनी भी दी थी, "अगर तुमने मेरी शादी कराई, तो देख लेना मैं क्या करूँगी।" परिवार ने सामुदायिक दबाव के चलते उसकी शादी राजा से तय कर दी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम की माँ ने उमा रघुवंशी (राजा की माँ) को बताया था कि उनका परिवार बहुत सख्त है और शादी से पहले लड़के-लड़की के मिलने की इज़ाज़त नहीं देता।

PunjabKesari

राजा की माँ उमा ने बताया कि सगाई के बाद सोनम राजा से ज़्यादा बात नहीं करती थी और हमेशा ऑफिस के काम में व्यस्त रहने का बहाना बनाती थी। राजा ने अपनी माँ से कहा था कि सोनम उसमें रुचि नहीं लेती। इसके बावजूद, राजा के परिवार को सोनम के व्यवहार पर शक नहीं हुआ, क्योंकि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और उन्हें लगा कि यह सामान्य झिझक है। अब पुलिस इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!