अब तिरुपति जा रही SpiceJet की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पायलट ने दिखाई समझदारी, लौटा विमान

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jun, 2025 11:51 AM

spicejet flight going to tirupati faces technical snag

अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद से देश में विमानन सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में आज हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696 को तकनीकी समस्याओं के चलते वापस हैदराबाद के राजीव गांधी...

नेशनल डेस्क। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद से देश में विमानन सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में आज हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696 को तकनीकी समस्याओं के चलते वापस हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। इस विमान में 80 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार फ्लाइट ने हैदराबाद से उड़ान भरी थी लेकिन बीच रास्ते में ही उसमें कुछ तकनीकी खराबी का पता चला। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तुरंत विमान को वापस उसके शुरुआती गंतव्य पर लौटाने का फैसला किया।

 

यह भी पढ़ें: हवाई यातायात पर मंडराया संकट: UAE की प्रमुख एयरलाइनों ने ईरान समेत कई देशों के लिए उड़ानें रोकीं

 

इस घटना ने एक बार फिर विमानों के रखरखाव और उड़ान सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है खासकर हालिया घटनाओं के मद्देनजर। एयरलाइन और संबंधित अधिकारी फिलहाल तकनीकी खराबी की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए स्पाइसजेट ने खेद व्यक्त किया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!